CSK ने जिस पर लुटाया सबसे ज्यादा पैसा, उसने IPL 2025 में आते ही मुंबई इंडियंस को किया ढेर

चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर की फिरकी में फंसी मुंबई इंडियंस. (Photo: PTI)

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा पैसा अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद पर लुटाया था. महज 20 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर के लिए CSK ने 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे, जबकि इससे पहले गुजरात टाइटंस में इस खिलाड़ी की कीमत महज 30 लाख रुपये थी. मेगा ऑक्शन के दौरान MI और CSK के बीच नूर अहमद को खरीदने की होड़ लग गई थी. वहीं गुजरात ने चेन्नई की 5 करोड़ की बोली पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर दिया था, तब सीएसके ने बोली को दोगुना करके उन्हें किसी तरह अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, इसका फायदा 18वें सीजन के ओपनर मुकाबले में देखने को मिला. नूर अहमद ने अपनी घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को अकेले ही पस्त कर दिया.

नूर अहमद की फिरकी में फंसी मुंबई

नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में आते ही कहर बरपा दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस को ढेर करके अपनी 10 करोड़ की कीमत को जायज ठहराया. उनकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर चेपॉक में दबदबा कायम करने में सफल रही. पहली पारी के दौरान नूर ने मुंबई की कमर तोड़ दी, जिससे मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत दूसरे बल्लेबाज उनके सामने मजबूर दिखे. नूर अहमद ने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और 4 अहम विकेट झटके.

इन बल्लेबाजों को बनाया शिकार

नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को धोनी के हाथों जबरदस्त स्टम्पिंग करवाया. इसके साथ ही उन्हें इस तरह से आउट करने वाले वो सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. मुंबई के कप्तान के अलावा उन्होंने तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर का भी शिकार किया. इस तरह से उन्होंने टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. चेन्नई की धीमी पिच पर उनके सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सके. बता दें नूर अहमद ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 24 मैच खेले हैं और 24.10 की औसत से 28 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.92 की रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *