संदीप सैनी, हिसार: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान हैं। स्वीटी ने महिला थाने में मारपीट के एक वीडियो पर सफाई दी है। स्वीटी ने दावा किया है कि दीपक हुड्डा को लड़कों में इंटरेस्ट है। उन्होंन कहा कि यह सब बातें मुझे बाद में पता चलीं। स्वीटी का कहना है कि उन्हें जानबूझकर गलत दिखाया जा रहा है, जबकि दीपक हुड्डा ही उनसे मारपीट करते थे। स्वीटी ने बताया कि दीपक ने उन्हें वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। स्वीटी के अनुसार, वीडियो में शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है। उस हिस्से में दीपक उन्हें गंदी गालियां दे रहे थे। स्वीटी ने यह भी कहा कि उन्हें बाद में पैनिक अटैक आया, वह हिस्सा भी वीडियो से गायब कर दिया गया है।
स्वीटी बूरा ने थाने का वीडियो सार्वजनिक होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि इस केस में हिसार के एसपी दीपक के साथ मिले हुए हैं। स्वीटी ने गुस्से में कहा कि दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को उन्होंने मीडिया से कहा था कि थाने में जो कुछ भी हुआ, उसका पूरा वीडियो सामने आना चाहिए। लेकिन, हिसार के एसपी ने थाने के वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। स्वीटी का कहना है कि वीडियो में उससे पहले और उस दौरान जो बातें हुईं, वो नहीं दिखाई गईं। स्वीटी ने कहा कि वह उन इल्जामों के बारे में बताने के लिए लाइव आई हैं, जो उन पर लगाए जा रहे हैं और जो वीडियो उनके चैनल और सोशल मीडिया पर चल रहा है।

‘दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया’
स्वीटी बूरा ने आगे कहा कि दीपक हुड्डा ने एफआईआर में उनके पापा और मामा का नाम भी लिखवाया है, जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके पापा और मामा तो दीपक के पास तक नहीं गए। स्वीटी ने बताया कि उनके मामा तो उन्हें ही रोक रहे थे। इसके बावजूद दीपक हुड्डा ने झूठा मेडिकल करवाया और उनके मामा और पिता का नाम एफआई में लिखवाया। स्वीटी ने दावा किया कि उन्होंने दीपक को कोई चोट नहीं मारी, जबकि मेडिकल रिपोर्ट में चोट का जिक्र है।


‘तलाक क्यों नहीं देते’

स्वीटी बूरा ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर वह इतनी बुरी हैं तो उनके पति उन्हें तलाक क्यों नहीं देते। मैं तो सिर्फ उससे तलाक ही मांग रही हूं। स्वीटी ने आगे कहा कि उन्होंने दीपक से कुछ नहीं मांगा है। उन्होंने सवाल किया कि अगर कोई इंसान इतना बुरा होगा तो उसके साथ कोई क्यों रहना चाहेगा। स्वीटी ने कहा कि कोई साथ रहना तभी चाहता है जब वह अच्छा होता है। मैंने ना प्रॉपर्टी मांगी है, ना पैसा यहां तक की जो मेरा पैसा खाया है वो भी मैं नहीं मांग रही। मैंने सिर्फ उसको यही बोला है कि मुझे तलाक दे दो मुझे और कुछ नहीं चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *