US Plane Escorted by Fighter Jets: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद उसे रोम डायवर्ट कर दिया गया. जब प्लेन के क्रू मेंबर्स को बम की धमकी के बारे में बताया गया, उस समय वो कैस्पियन सागर के ऊपर था. इटली एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने इसको एस्कॉर्ट करते हुए रोम में सुरक्षित लैंडिंग कराई. फाइटर जेट्स द्वारा हवा में प्लेन के एस्कॉर्ट किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

अमेरिकन एयरलाइंस ने रविवार की रात को बताया कि फ्लाइट-292 में 199 लोग सवार थे. रोम के लियोनार्डो दा विंची पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की छानबीन की और जब उसमें कुछ नहीं मिला तो फिर से उड़ान की मंजूरी दी गई. हालांकि एयरलाइंस ने सिक्योरिटी कंसर्न की वजह क्लीयर नहीं बताई, लेकिन कहा कि नई दिल्ली में लैंडिंग से पहले प्रोटोकॉल के तहत इंस्पेक्शन जरूरी था. एयरलाइन ने कहा, ‘कल जल्द से जल्द दिल्ली रवाना होने से पहले क्रू मेंबर्स को आवश्यक आराम देने के लिए विमान रात भर रोम में रुकेगा.’

 

इटली के फाइटर जेट्स ने किया था एस्कॉर्ट

इटली के अधिकारियों ने एबीसी न्यूज को बताया कि इटली वायुसेना के फाइटर जेट्स ने विमान को हवा में एस्कॉर्ट किया और उसे रोम तक पहुंचाया. जहां उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई. बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर कैस्पियन सागर के ऊपर था, जब प्लेन के क्रू मेंबर्स को बम की धमकी के बारे में सतर्क किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धमकी ईमेल से मिली थी और बाद में निराधार पाई गई.

प्लेन के एस्कॉर्ट का वीडियो वायरल 

रोम में लैंडिंग के बाद यात्री और क्रू मेंबर्स प्लेन से उतर गए. लैंडिंग की फोटो और विमान को फाइटर जेट्स द्वारा एस्कॉर्ट किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस पर यूजर्स कई तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *