नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचल बीजेपी मोर्चा समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की दिल्ली में 27 साल बाद हुई जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने इस जीत को वर्षों के संघर्ष का फल करार दिया। उन्होंने पिछली कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। रेखा गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप चाहे राम के गांव से हों या सीता के गांव से, लेकिन मैं आपको एक उपाधि देना चाहूंगी कि आप सभी हनुमान हैं।

‘हमारा वनवास सालों तक चलता रहा…’

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पूर्वांचल भाजपा मोर्चा समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज की जीत सालों की तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण का नतीजा है। बार-बार इसका जिक्र हो रहा है कि 27 साल के बाद सरकार बनी। भगवान राम का वनवास 14 साल में खत्म हो गया, लेकिन हमारा वनवास सालों तक चलता रहा। लंबे संघर्ष के बाद हम इस जीत का जश्न मना पा रहे हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने किसे बताया ‘हनुमान’

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आप चाहे राम के गांव से हों या सीता के गांव से, लेकिन मैं आपको एक उपाधि देना चाहूंगी कि आप सभी हनुमान हैं। पार्टी के हनुमान बनके जो काम आपने किया, आज की जीत आपकी उस सालों की तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण का नतीजा है। मैं अपने पूर्वाचल के भाइयों और बहनों को बधाई देती हूं। दिल्ली में एक नए युग की शुरुआत हुई है। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। हमें पीएम मोदी के विकसित दिल्ली बनाने के सपने को पूरा करना है।

‘घर-घर रावण, जन-जन लंका… इतने राम कहां से लाऊं’

रेखा गुप्ता ने बताया कि बीजेपी ने दिल्ली में जब भी भ्रष्टाचार देखा, हमेशा विरोध किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने लाठियां और डंडे भी खाने पड़े। अपने संघर्षों का वर्णन करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि इतने रावण थे कि ये समझ नहीं आता था कि किस रावण की भुजा उखाड़ें, किस लंका में आग लगाएं। घर-घर रावण, जन-जन लंका, इतने राम कहां से लाऊं।” उन्होंने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया।

‘बीजेपी कार्यकर्ताओं की लगन-तपस्या से मिली जीत’

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं की लगन और तपस्या से ही यह जीत संभव हुई है। दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है और अब बीजेपी की जिम्मेदारी है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरी उतरे। रेखा गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि बीजेपी दिल्ली के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *