नई दिल्ली: दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आधिकारिक आवास अब भी तय नहीं हो सका है. सरकार के अन्य मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित किए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के लिए घर की तलाश जारी है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल किए गए 6 फ्लैगस्टाफ रोड वाले बंगले (शीशमहल) में रेखा गुप्ता नहीं जाएंगी.
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेखा गुप्ता के लिए ऐसा बंगला देखा जा रहा है जो न सिर्फ सुरक्षित हो, बल्कि प्रशासनिक आवश्यकताओं को भी पूरा करे. पूर्व में कई मुख्यमंत्री शामनाथ मार्ग पर रह चुके हैं, लेकिन इस बार नए विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.
6 फ्लैगस्टाफ रोड बना विवाद का केंद्र
केजरीवाल के कार्यकाल में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास विवादों में रहा था. बंगले के महंगे रेनोवेशन को लेकर विपक्ष ने कई सवाल उठाए थे, जिसके बाद यह सरकार और आम आदमी पार्टी के लिए राजनीतिक मुद्दा बन गया. रेखा गुप्ता और उनकी पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस बंगले में नहीं जाएंगी.
केंद्र सरकार से नए आवास की मांग?
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार केंद्र सरकार से अधिकृत संपत्तियों के बदले नए आवास की मांग कर सकती है. पार्टी नेताओं का कहना है कि अगर केंद्र सरकार को 6 फ्लैगस्टाफ रोड सौंपा जाता है, तो इसके बदले दिल्ली सरकार को अन्य बेहतर आवास विकल्प मिल सकते हैं.
अन्य मंत्रियों को मिल चुके बंगले
सरकार के अन्य मंत्रियों को उनके आधिकारिक बंगले मिल चुके हैं. सामाजिक कल्याण मंत्री रवि इंद्राज सिंह को शामनाथ मार्ग पर 3/8 नंबर बंगला और विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट को 4/8 नंबर बंगला आवंटित किया गया है. शिक्षा मंत्री आशीष सूद को चाणक्यपुरी में लिमये मार्ग पर आवास मिला है, जबकि कानून मंत्री कपिल मिश्रा को 2 शामनाथ मार्ग मिलने की संभावना है.
रेखा गुप्ता का नया आवास – कब होगा फैसला?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आवास तय करने में अभी कुछ समय लग सकता है. पार्टी नेताओं का कहना है कि वह किसी ऐसे बंगले में जाना चाहेंगी, जो कार्य करने के लिए उपयुक्त हो और अनावश्यक विवादों से दूर हो. PWD और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे.