Delhi Police Without Helmet Ride Offer: दिल्ली पुलिस भारत की स्मार्टेस्ट  पुलिस बलों में से एक है. दिल्ली पुलिस की जितनी सक्रियता ग्राउंड लेवल पर होती है. उतनी ही सोशल मीडिया पर भी दिखती है. भले ही कोई थाने जाकर दिल्ली पुलिस से सहायता मांगे या फिर सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तुरंत दोनों तरीकों से सहायता करती है.  सोशल मीडिया पर कई बार दिल्ली पुलिस बहुत सार्केज्म वाले ट्वीट्स करती नजर आती है. तो कई बार लोगों को जागरूक करने के लिए अलग तरह के इन्नोवेटिव इनीशिएटिव लेकर आती है.

हाल ही में दिल्ली पुलिस की ओर से एक अलग तरह की घोषणा की गई थी. जिसमें दिल्ली पुलिस ने कहा कि दो दिन लोग बिना हेलमेट के बाइक चला सकेंगे. यह जानने के बाद लोग काफी हैरान रह गए. लेकिन आप इस घोषणा की हकीकत जानेंगे. तो एक बार फिर दिल्ली पुलिस की स्मार्टनेस की तारीफ करेंगे. सोशल मीडिया पर इस ऑफर के लिए खूब वायरल हो रही है दिल्ली पुलिस. 

दिल्ली पुलिस का ऑफर दो दिन बिना हेलमेट चलाओ बाइक

अगर आपने भी दिल्ली पुलिस के इस ऑफर के बारे में पढ़ा होगा. तो आप भी एक बार को पढ़कर हैरान जरूर रह गए होंगे. आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ होगा. भला दिल्ली पुलिस जिसपर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है. वह लोगों से कानून तोड़ने को लेकर इस तरह का ऑफर कैसे दे सकती है. तो आपको बता दें दिल्ली पुलिस के इस ऑफर में भी हेलमेट पहनने का ही संदेश दिया गया है. 

 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच मीम सेना की मौज, जमकर वायरल हो रही ये मजेदार पोस्ट

भले ही ऑफर में कहा गया है कि 2 दिन हेलमेट न पहनें लेकिन जब इस ऑफर को पूरा पढ़ते हैं. तब आपको असली हकीकत समझ आती है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने दो दिन बिना हेलमेट बाइक चलाने का ऑफर तो दिया है. लेकिन यह दो दिन हैं 29 फरवरी और 30 फरवरी. जो कि कभी आते ही नहीं है. यानी दिल्ली पुलिस के मुताबिक आप बिना हेलमेट के बाइक कभी नहीं चला सकते. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह ऑफर.

 

यह भी पढ़ें: घूमने का जानलेवा शौक! पहाड़ों में लापता हुआ शख्स, 10 दिनों तक केवल टूथपेस्ट खाकर बचाई जान

पूरा संदेश कुछ और ही निकला

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने ऑफिशियल हैंडल @DelhiPolice से पोस्ट करते हुए लिखा था. ” खास सूचना 29 और 30 फरवरी 2025 को बिना हेलमेट के बाइक चला सकते हैं.” इसके बाद उस पोस्ट में लिखा था “कैलेंडर में कहीं यह डेट नहीं नजर आ रहीं, वह इसलिए क्योंकि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना भी इतना ही अनरियल है जितनी ये तारीखें है.” लोग हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने के दिल्ली पुलिस के इस अनोखे तरीके की काफी सरहाना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: चमोली एवलांच में दबे हैं कई मजदूर! खौफनाक वीडियो आया सामने, नजारा देख यूजर्स की कांप गई रूह

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *