Dewald Brevis 7 Sixes: डेवाल्ड ब्रेविस ने 7वें नंबर पर उतरकर उड़ाए 7 छक्के, 71 गेंदों में जिता दिया वनडे मैच!

डेवाल्ड ब्रेविस ने 71 गेंदों पर जमाए 98* रन (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: डेवाल्ड ब्रेविस, साउथ अफ्रीका की क्रिकेट के राइजिंग स्टार हैं. और, ऐसा क्यों हैं ये उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ खेले वनडे मुकाबले में एक बार फिर से बता दिया. डेवाल्ड ब्रेविस ने 7वें नंबर पर उतरकर 7 छक्के जमाए. ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन, जिन हालातों में उन्होंने ऐसा किया वो अपने आप में बड़ी बात है. उसके लिए कलेजा चाहिए, जो कि डेवाल्ड ब्रेविस ने श्रीलंकाई जमीन पर दिखाया है.

श्रीलंका ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पल्लेकल के मैदान पर पहला गैर-आधिकारिक वनडे मुकाबला खेला गया. श्रीलंका ए ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ए को 265 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन सिर्फ 155 रन पर उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. टीम संकट में घिरी दिखी. ऐसे में संकटमोचक बने डेवाल्ड ब्रेविस.

इसे भी पढ़ें: भारत में किसे कॉल किए बगैर नहीं रह पाते डेवाल्ड ब्रेविस?

डेवाल्ड ब्रेविस गरजे, रन बरसे

डेवाल्ड ब्रेविस 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आखिर तक नाबाद रहते हुए वो काम किया, जिसने साउथ अफ्रीका ए को जीत के मुकाम पर ले जाकर खड़ा कर दिया. डेवाल्ड ब्रेविस ने 71 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए, जिसमें चौके कम और छक्के ज्यादा शामिल रहे. उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के जमाए.

शतक रहा 2 रन दूर, टीम गई जीत

ब्रेविस से उनका तूफानी शतक भले ही 2 रन दूर रह गया पर वो अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराने में कामयाब रहे. अपने इसी आतिशी तेवर की वजह से वो साउथ अफ्रीका की क्रिकेट के उभरते हुए सुपर स्टार भी है. उन्हें अगले एबी डिविलियर्स के तौर पर देखा जा रहा है.

4 विकेट से साउथ अफ्रीका A ने श्रीलंका A को हराया

ब्रेविस के किए विस्फोट के चलते साउथ अफ्रीका ए ने श्रीलंका ए को हरा दिया. उसने पहला वनडे 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका ए ने 265 रन का लक्ष्य 41.1 ओवर में हासिल कर लिया. टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में डेवाल्ड ब्रेविस को साथी खिलाड़ी बेयर्स स्वॉनेपोयल का भी साथ मिला, जिन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए.

यहां पढ़िए: जब डेवाल्ड ब्रेविस की हुई सूर्यकुमार यादव के साथ हुई बात तो क्या हुआ?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *