Dinesh Karthik On Champions Trophy Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है. भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई. भारत के अलावा ग्रुप ए से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम रही. अब सवाल है कि भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में कौन होगा? क्या भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ेगा या फिर साउथ अफ्रीकी टीम होगी? बहरहाल, यह आज भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद साफ हो जाएगा, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के सेमीफाइनल खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
‘अगर मुझे भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने वाली टीम का…’
क्रिकबज के साथ बातचीत में दिनेश कार्तिक ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है. इस टूर्नामेंट में भारत ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है. भारत ने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान को हराया है. लिहाजा, भारतीय टीम अच्छी क्रिकेट खेल रही है. अगर मुझे भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने वाली टीम का चुनाव करने का विकल्प दिया जाए, तो मैं ऑस्ट्रेलिया का चयन करूंगा. मैं चाहता हूं कि भारत के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया हो. दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा, मुझे लगता है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से परहेज नहीं करना चाहिए.
भारत के सामने सेमीफाइनल में कौन होगा?
बताते चलें कि भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी. इस मैच के बाद पता चल जाएगा कि भारत के सामने सेमीफाइनल में कौन सी टीम होगी? चैंपियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट के मुताबिक, ग्रुप-ए की टॉपर टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी. वहीं, ग्रुप-बी की टॉपर ग्रुप-ए में दूसरे नंबर की टीम के साथ सेमीफाइनल खेलेगी. इस समय भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर है, लेकिन अगर न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया तो टॉप पर पहुंच जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल होगा. जबकि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
WPL 2025: लगातार चौथी हार के बाद RCB के लिए समाप्त हुआ सीजन? जानें लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल अपडेट