Trending Mohali: मोमोज एक तरह का फास्ट फूड है, जिसे पूरे देश में खासकर उत्तर भारत में काफी चाव से खाया जाता है. मोमोज अलग अलग तरह के होते हैं, जैसे वेज मोमोज और नॉनवेज मोमोज. लेकिन कैसा हो कि कोई आपको नॉनवेज मोमोज के नाम पर कुत्ते के मीट वाले मोमोज खिला दे? सुनने और पढ़ने में यह अजीब भले ही लगे लेकिन पंजाब के मोहाली से इसी से मिलता जुलता एक मामला सामने आया है. जहां मोमोज बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रीज में कुत्ते का सिर पाया गया.
नगर निगम की टीम की छापेमारी में हुआ खुलासा
मोहाली में अधिकारियों ने मटौर में एक फास्ट फूड फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान फ्रिज में कुत्ते का सिर मिलने के बाद बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी है. यह मामला तब सामने आया जब विभाग ने Unhealthy food production पर रेड मारने का अभियान चलाया. जिसके दौरान अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में खराब खाद्य पदार्थ जब्त करके नष्ट कर दिए. लेकिन अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें मोमोज बनाने वाली एक फैक्ट्री के फ्रीज से कुत्ते का कटा हुआ सिर बरामद हुआ, फिलहाल जांच चल रही है कि कुत्ता फैक्ट्री वालों ने खाया है या फिर ग्राहकों को खिलाया है. रविवार को स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद नगर निगम की टीम ने एक रिहायशी घर में चल रही मोमोज और स्प्रिंग रोल फैक्ट्री पर छापा मारा था. सामने आए वीडियो में मजदूरों को गंदा पानी और सड़ी हुई सब्जियों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था.
चंडीगढ़, पंचकुला और कालका में सप्लाई होते हैं मोमोज
यह फैक्ट्री दो साल से चल रही थी और रोजाना एक क्विंटल से ज्यादा मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाती थी और चंडीगढ़, पंचकूला और कालका में सप्लाई करती थी. अधिकारियों को परिसर में जमे हुए मांस, एक क्रशर मशीन और दोबारा इस्तेमाल किया गया खाना पकाने का तेल भी मिला है. एक छापे के दौरान अधिकारियों को फ्रिज के अंदर एक कटा हुआ सिर मिला जो कि एक पग जैसा लग रहा था. स्थानीय लोगों ने कटा हुआ सिर देखकर ‘बिल्ला’ चिल्लाते हुए शोर मचाया, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया कि इसका इस्तेमाल खाद्य उत्पादन में नहीं किया गया था, बल्कि कथित तौर पर नेपाली मूल के फैक्ट्री कर्मचारियों के लिए खाने को रखा था.
यह भी पढ़ें: ‘अबे-तबे’ और ‘ऐसी-तैसी’ भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
यूजर्स हुए परेशान
सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने के बाद इसे लाखों लोग देख चुके हैं. ऐसे में इंटरनेट पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कुत्ता तो भारत में शौक से खाया जाता है. एक और यूजर ने लिखा…इसलिए मैं कभी बाहर का नहीं खाता हूं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों को पकड़कर इनका कुत्ता बना देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर… कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे