रतन पटेल, चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी अंतर्गत नगर पालिका विस्तारित क्षेत्र शास्त्री नगर वार्ड के निवासी फूलचंद जायसवाल (45) ने अपने ई- रिक्शा पकड़ जाने से दुखी होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है।बुधवार की शाम करीब 6 बजे जब मृतक फूलचंद जायसवाल स्टेशन रोड से आ रहा था, तो पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी ने उसका ई-रिक्शा पकड़ लिया और कागजात मांगे। उसने कहा कि यह रिक्शा मैंने अजय कुमार से खरीदा है। कानूनी लिखा पढ़ी है, कागज घर में रखा है, बाद में दिखा देंगे, लेकिन पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी ने उसकी नहीं सुनी और उसका रिक्शा पकड़ कर कोतवाली में बंद कर दिया। इसके बाद मृतक अपना रिक्शा कोतवाली से छुड़वाने के लिए अपने मोहल्ले के सभासद शंकर यादव के पास गया।

सभासद ने रिक्शा छुड़वाने के लिए काफी पैरवी की, लेकिन उसका रिक्शा छोड़ा नहीं गया। इस बात से फूलचंद जायसवाल दुखी था और बार-बार यह कह रहा था कि साहब मैं अभी कुछ दिनों पहले रिक्शा खरीदने के बाद 40 हजार रुपये की बैटरी लगवाया हूं। रिक्शा पकड़ गया, अब मैं मर जाऊंगा। यह बात कोतवाली में भी चिल्ला के वह कह रहा था, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी और वह इसी बात से कुपित होकर निराश अपने घर लौट आया। रिक्शा पकड़ जाने के कारण वह बहुत तनाव में था। उसका कहना था कि पुराना रिक्शा लिया था, जिसमें उसने 40 हजार की बैटरी कर्ज लेकर डलवाया था। अभी उसका कर्ज चुकता नहीं हो पाया था और दूसरी बार रिक्शा पकड़ गया। रात में यह वेदना वह झेल नहीं पाया और आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया।

मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। घर में और कोई नहीं है। बच्चे अनाथ हो गए। पत्नी प्रीति और पारिवारिकजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर फांसी में लटके शव को उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई बड़े कन्हैयालाल जायसवाल का आरोप है कि पीटीओ और पुलिस उसके सीज किए गए रिक्शा को छोड़ने के लिए 50 हजार की मांग रखी थी, जिससे मृतक और भी टेंशन में था। पुलिस प्रशासन की दबंगई और गरीब पर रहम न करने के कारण वह आत्महत्या करने को मजबूर हुआ है।

वहीं, इस मामले में एआरटीओ विवेक शुक्ला का कहना है कि मामला सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। परिवहन विभाग के अभिलेख में फूलचंद जायसवाल के नाम से कोई ई-रिक्शा पंजीकृत नहीं है। न ही उसके नाम से कोई डीएल विभाग द्वारा जारी किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *