BJP Saugat E Modi: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ईदी के मौके पर देशभर के 32 लाख मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी किट देने की घोषणा कही है. यह अभियान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से चलाया जा रहा है, जिसके तहत 32 हजार पार्टी के पदाधिकारी करीब 32 हजार मस्जिदों में संपर्क करेंगे. इस बीच दिल्ली में सौगात ए मोदी कार्यक्रम में बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली. यहां महिलाओं की भीड़ किट लेने के लिए मंच पर टूट पड़ीं. 

किट लेने के लिए मंच पर महिलाओं की भीड़

मंच से बार-बार ऐलान होने के बाद भी महिलाएं किट लेने के लिए उमड़ पड़ी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. सौगात ए मोदी अभियान की शुरुआत के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और मोर्चे के प्रभारी और बीजेपी के महासचिव दुष्यन्त गौतम मंच पर पहुंचे. किट लेने के लिए मंच पर महिलाओं की इतनी भीड़ जमा हो गई कि प्रभारी दुष्यंत गौतम भी कार्यक्रम से निकल गए.

32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगा सौगात-ए-मोदी किट

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा इस बार ईद के मौके पर 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी नाम से एक-एक किट देगा. इस किट में सेवई, चीनी और मेवे के साथ-साथ कपड़े भी होंगे. बीजेपी के अनुसार इस पहल का मकसद गरीब मुस्लिम परिवारों को भी ईद की खुशियां मनाने का मौका देना है. बीजेपी का कहना है कि वे हमेशा सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम करते हैं और यह पहल भी उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है.

टीएमसी ने बीजेपी पर निशाना साधा

बीजेपी सौगात-ए-मोदी को एक बड़ा पहल बता रही है तो वहीं विपक्ष इस पर निशाना साध रही है. सौगात-ए-मोदी को लेकर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी के पास दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा, “आपने कभी मगरमच्छ का मुंह देखा है. मुंह जब खोलता है तो लगता है कि हंस रहा है, लेकिन उसके नजदीक जाएंगे तो वह आपको निगल जाएगा. बीजेपी का हाल भी कुछ ऐसा ही है. अब उन्होंने मुसलमानों को खुश करने के लिए सौगात-ए-मोदी दे दिया है. बीजेपी की हरकतों से दुनिया वाकिफ है. इनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है.”

ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग के मामले में यूपी बना नंबर-1, केंद्र सरकार ने बताए आंकड़े, जानें लिस्ट में और कौन से राज्य

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *