ENG vs AFG: इंग्लैंड भी हो जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर? फिर ना हो जाए 16 महीने पुराना 'खेल', जानें लाहौर का मौसम

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा इंग्लैंड? (फोटो- PTI)

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड का भी चैंपियंस ट्रॉफी से पत्ता कट सकता है. पाक और बांग्लादेश ने लगातार दो-दो हार झेलने के बाद अपनी आगे ही राह खत्म कर ली. वहीं अगर इंग्लैंड को भी अब एक और हार मिल जाती है तो उसके भी सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खत्म हो जाएंगे. आज उसकी टक्कर अफगानिस्तान से होगी. कहीं ऐसा ना हो कि अंग्रेजों के साथ फिर से 16 महीने पुराना ‘खेल’ हो जाए जो उन्हें फिर से बड़े जख्म दे सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगा इंग्लैंड?

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपना पहला-पहला मैच जीता है दोनों का दूसरा मैच एक दूसरे के खिलाफ 25 फरवरी को था लेकिन ये बारिश की भेंट चढ़ गया. लेकिन दोनों एक-एक मैच में जीत के साथ मजबूत स्थिति में हैं. वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान एक-एक मैच हारने के बाद ग्रुप में पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 से बाहर है. दोनों का दूसरा मैच 26 फरवरी को एक दूसरे के खिलाफ है.

इस मैच में यदि इंग्लैंड को हार नसीब होती है तो उसका इस आईसीसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल खेलने का सपना भी लगभग टूट जाएगा. क्योंकि लगातार दो हार के चलते इंग्लैंड सबसे नीचे आ जाएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान तीनों एक-एक मैच जीतने के चलते उससे आगे रहेंगी. हालांकि इसके बाद सभी टीमों का एक-एक मैच बचेगा. लेकिन अगर इंग्लैंड अगला मैच जीत भी जाती है तो भी उसे कोई फायदा नहीं मिलेगा. क्योंकि उसके फिर भी दो ही अंक रहेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अभी से ही एक-एक मैच रद्द होने और एक-एक मैच में जीत हासिल करने के चलते तीन-तीन अंक हैं.

ये भी पढ़ें

अंग्रेजों के साथ फिर से ना हो जाए 16 महीने पुराना ‘खेल’

रिकॉर्ड देखा जाए तो इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है. वहीं अफगानिस्तान और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच वनडे में अभी तक सिर्फ तीन मैच हुए हैं. दो इंग्लैंड ने जबकि एक मैच अफगानिस्तान ने जीता है. दोनों की आखिरी भिंड़त इस फॉर्मेट में साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी तब इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हरा दिया था. अब 16 महीने बाद दोनों टीमें फिर से वनडे में आमने-सामने होंगी.

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच?

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से होगी. मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी.

जानें लाहौर के मौसम का हाल

26 फरवरी को रावलपिंडी में होने वाला ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मैच बारिश में धुल गया था. वहीं लाहौर में भी इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के दौरान हल्की बारिश (पांच फीसदी) का अनुमान लगाया गया है. बताया जा रहा है कि बादल छाए रहेंगे और मौसम साफ रहने की उम्मीद कम है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *