Jio plans 1742184765178

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने आईपीएल 2025 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा एलान किया है। जियो ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एक शानदार स्पेशल ऑफर पेश किया है। अगर आप जियो यूजर हैं और 299 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं या नया जियो सिम कनेक्शन लेते हैं, तो आप जियोहॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।

जियो यूजर्स को क्या मिलेगा?

इस खास अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर के तहत, जियो यूजर्स को 90 दिनों के लिए फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा, वे 4K क्वालिटी में आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे। जियो के इस ऑफर से पुराने और नए दोनों ग्राहकों को 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन को अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर फ्री में देखने का मौका मिलेगा।

जियो हॉटस्टार पैक: 90 दिनों का एक्सपीरियंस

रिलायंस जियो ने इस ऑफर को जियो हॉटस्टार पैक नाम दिया है। यह ऑफर 22 मार्च 2025 से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन के पहले मैच से शुरू होकर 90 दिनों तक वैलिड रहेगा। इस पैक के साथ जियो के 2GB/डे वाले प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, जिससे वे और भी बेहतरीन तरीके से आईपीएल मैच देख सकेंगे।

जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर का फ्री ट्रायल

इसके अलावा, जियो ने अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए भी एक शानदार ऑफर पेश किया है। जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर के नए ग्राहकों के लिए कंपनी 50 दिनों का फ्री ट्रायल दे रही है। इस ट्रायल के दौरान, जियो यूजर्स को 4K में क्रिकेट देखने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा, साथ ही होम एंटरटेनमेंट का भी फायदा मिलेगा।

जियो के नए यूजर्स को इस ट्रायल के दौरान 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप, और अनलिमिटेड Wi-Fi का भी लाभ मिलेगा। इससे वे सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बाकी सभी मनोरंजन का मजा भी उठा सकेंगे।

ऑफर कब तक वैलिड रहेगा?

जियो का यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच वैलिड रहेगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो यूजर्स को 299 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज करना होगा।

नए जियो यूजर्स को भी 299 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा। यदि आपने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कराया है, तो आप 100 रुपये के एड-ऑन पैक के जरिए जियो हॉटस्टार का मोबाइल और स्मार्ट टीवी सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *