यूपी के इटावा में दबंगों ने एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर हमला बोल दिया. दबंगों ने बीच सड़क प्रिंसिपल को कार से उतारकर डंडों से पीटा. बीच-बचाव करने आई महिला से भी धक्का-मुक्की की. पिटाई करने के बाद दबंग दूसरी कार से फरार हो गए. इस दौरान किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रिंसिपल ने आशंका जताई है कि स्कूल में छात्राओं को डांटने पर उनके परिचितों द्वारा ये हमला किया गया है. 

मामला इटावा जिले के थाना चौबिया क्षेत्र का है, जहां दिन-दहाड़े प्रिंसिपल पर दबंगों का कहर का टूट पड़ा. चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए करीब आधा दर्जन दबंगों ने बीच सड़क प्रिंसिपल की कार रुकवाई, बहस की, फिर डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से घायल हुए प्रिंसिपल सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गए. 

वहीं, उनके साथ मौजूद एक महिला टीचर ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी और प्रिंसिपल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया. फिलहाल, उनका उपचार चल रहा है. 

प्रिंसिपल की पिटाई की घटना पीछे से आ रही कार में बैठे हुए लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. पुलिस इस वीडियो के आधार पर दबंगों की पहचान में जुट गई है. फिलहाल, एफआईआर दर्ज हो गई है. घायल का बयान भी लिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, घायल प्रिंसिपल का नाम विनय गुप्ता है, वह इटावा शहर के अशोक नगर के निवासी हैं. उन्होंने थाना चौबिया में शिकायत दर्ज करवाई है. घायल विनय गुप्ता ने बताया कि हम लोग स्कूल से वापस आ रहे थे तभी हमारी कार के आगे Verna कार से आए लोगों ने अपनी गाड़ी लगा दी. उसमें सवार लोगों ने उतरकर मुझ पर हमला कर दिया. तीन-चार लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे और हाथ में डंडा लिए थे. उन्होंने हमारी कार के शीशे तोड़ डाले. जबरदस्ती कार से मुझे बाहर खींच लिया, फिर डंडों की बौछार कर दी. मैं बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है. आशंका है कि मैंने स्कूल में कुछ लड़कियों को डांट दिया था, शायद उनके लोगों के द्वारा हमला किया गया है, मैं उन लोगों को नहीं जानता हूं. 

वहीं, मामले में थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि यह घटना बुधवार लगभग शाम तीन बजे की है. शिकायत प्राप्त हुई है. सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है. जांच-पड़ताल चल रही है. हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *