नागपुर. कांग्रेस के महाराष्ट्र नाना पटोले ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो मुसलमान बीजेपी का साथ नहीं देता है, उसे आतंकी करारा दिया जाता है. जबकि बीजेपी का विरोध करने वाले हिंदुओं को भगवा पार्टी ने नक्सली घोषित करने की नीयत बना रखी है. हर किसी को अपना वोट देने की आजादी है. बीजेपी का बंटोगे तो कटोगे का नारा साफ तौर पर संविधान का उल्लंघन है. बीजेपी की मंशा अंग्रेजों की तरह जनता में फूट डालकर उसे अपना गुलाम बनाने की है. बीजेपी इसी सांप्रदायिक विभाजन की राजनीति के बल पर राज करना चाहती है. कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी की इस बार विधानसभा चुनाव में जीत होगी.

नाना पटोले न्यूज18 हिंदी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस झूठ बोलने में बहुत माहिर है. बागी उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि बीजेपी के खेमे में ज्यादा बागी उम्मीदवार हैं. उनको इससे काफी नुकसान होने की उम्मीद है. कांग्रेस के बागी उम्मीदवार काफी कम हैं. हरियाणा में जरूर हमारी पार्टी के बागियों के कारण कांग्रेस सत्ता में आने से चूक गई. लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र की राजनीति में अंतर है. बीजेपी ने पैसे देकर हमारी पार्टी के कई लोगों को चुनाव में उतारने का काम किया है.

नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी के 2014 से 2019 के और पिछले ढाई साल के शासन में महाराष्ट्र को काफी नुकसान हुआ है. उसे इस नुकसान से उबारने का काम महाविकास अघाड़ी को करना है. पटोले ने दावा किया इस बार उनके गठबंधन की बहुमत की सरकार बनेगी. देवेंद्र फडणवीस के वोट जिहाद के आरोप पर भी नाना पटोले खुलकर अपना पक्ष रखा. पटोले ने कहा कि संविधान में देश के नागरिकों को वोट देने का अधिकार है. वो अपना वोट किसे देता है, ये उसकी निजी आजादी है. इस पर सवाल उठाना देश के लोगों की निजी आजादी पर हमला है.

Maharashtra Chunav: प्रमोशन तो सबको चाहिए…महाराष्‍ट्र चुनाव के बीच सीएम फेस पर क्‍या संकेत दे रहे अज‍ित पवार?

कांग्रेस को केवल 102 सीटें ही मिलने पर नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस एक नेशनल पार्टी है और सबको साथ लेकर चलना उसकी जिम्मेदारी है. महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की ओर से कौन सीएम होगा? इसके बारे में नाना पटोले ने कहा कि गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद इसका फैसला आलाकमान के लोग साथ मिल बैठकर करेंगे. पटोले ने कहा कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम पर विचार करके कोई फैसला लेंगे.

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Maharashtra Politics, Nana Patole

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *