पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाल पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) बहावल खान पिंड्रानी ने कहा कि आईईडी एक मोटरसाइकिल प्लांट की गई थी और दूर बैठकर रिमोट से इसमें विस्फोट किया गया. 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी रफीक सासोली ने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद जहरी ने एक टेलीविजन न्यूज चैनल को बताया कि विस्फोट नाल बाजार के करीब स्थित एक कॉलेज के पास खड़ी मोटरसाइकिल में हुआ. अन्य कई वाहन भी जल गए. 

यह भी पढ़ें: Pakistan Mosque Blast: पाकिस्तान में मस्जिद के बाहर आत्मघाती विस्फोट, देखिए ब्लास्ट के बाद कैसे मची अफरा-तफरी

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की समय पर कार्रवाई ने बलूचिस्तान के पिशिन इलाके में एक और आतंकवादी हमले को टाल दिया. उन्होंने कहा, ‘खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए पिशिन में 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जो बुधवार को आतंकी हमले की योजना बना रहे थे.’ बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने एक बयान में विस्फोट की कड़ी निंदा की और कहा कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए हैं. 

बुगती ने एक बयान में कहा, ‘आतंकवाद को खत्म कर दिया जाएगा. शांति विरोधी तत्व अपने नापाक उद्देश्यों में विफल हो जाएंगे और इस घटना में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.’ बलूचिस्तान दो दशकों से अधिक समय से हिंसा का सामना कर रहा है. इससे पहले 26 जनवरी को खुजदार से रावलपिंडी जा रही एक यात्री बस के पास कार बम विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 7 अन्य घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: ‘किसी को ‘मियां-तियां, पाकिस्तानी’ कहना गलत भले हो लेकिन अपराध नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज ने बताया कि देश में इस साल अब तक 79 आतंकवादी हमले हो चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप 55 नागरिकों और 47 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है, जबकि 45 नागरिक और 81 सुरक्षाकर्मी घायल हो हुए हैं. इसमें कहा गया है कि इस साल अब तक आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान 156 आतंकवादी मारे गए हैं, 20 घायल हुए हैं और 60 अन्य गिरफ्तार किए गए हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *