मंगलवार को पढ़ें फिल्म रैप में एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ? यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार पड़ी. उच्च न्यायाधीश ने ये कहते हुए रणवीर के केस को सुनने से इनकार कर दिया कि इनके दिमाग में कितनी गंदगी है. वहीं रणवीर का पासपोर्ट भी जब्त किए जाने के चांसेज हैं. दूसरी ओर वायरल गर्ल मोनालिसा चर्चा में चल रही हैं. उन्हें मौका देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठाने की कोशिश की है. इसका खंडन करते हुए मोनालिसा ने एक वीडियो जारी किया और बताया कि ये सब झूठ है. वो मुझे बेटी मानते हैं.
Ranveer Allahbadia का पासपोर्ट होगा जब्त, India got latent शो पर कोर्ट ने लगाई रोक, दी ये राहत
पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया विवादों में फंसे हैं. समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जाकर वल्गर जोक करना उन्हें भारी पड़ा. बात इतनी बढ़ी कि कई राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई. इसके खिलाफ यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई.
‘इनके दिमाग में गंदगी… ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुने कोर्ट’, रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने जबसे इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक किया है वो मुश्किल में हैं. उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज हुई है. इन्हें रद्द कराने के लिए यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. भारी फटकार के बाद यूट्यूबर को गिरफ्तारी से सशर्त राहत मिली है.
‘सब झूठी बातें हैं, मुझे बेटी मानते हैं सनोज मिश्रा सर’, फंसाए जाने के आरोप पर बोलीं मोनालिसा
महाकुंभ से वायरल हुईं माला बेचने वाली मोनालिसा अब जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा लॉन्च करने वाले हैं. हालांकि सनोज पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने मोनालिसा को फंसा लिया है. वो उनकी मासूमियत का फायदा उठा रहे हैं. इन अफवाहों का खुद मोनालिसा ने खंडन किया है. सभी आरोपों को झूठ बताते हुए मोनालिसा ने एक वीडियो जारी कर सारी बातें क्लियर की हैं. मोनालिसा बोलीं- नमस्ते, मैं मुंबई वगैरह कहीं नहीं गई हूं. मैं मध्य प्रदेश में ही हूं. मैं एक्टिंग सीख रही हूं और पढ़ाई कर रही हूं.
इंतजार खत्म! आ रहा है ‘सिकंदर’, सलमान खान ने पूरी की शूटिंग, ईद पर होगी रिलीज
सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ पर इस समय काफी सस्पेंस बना हुआ है. फैंस उनकी फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एक्साइटमेंट के कई कारण हैं. काफी समय के बाद सलमान बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं और वो डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास के साथ पहली बार काम करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय से चल रही है. करीब एक साल से चली इस फिल्म की शूटिंग पर अब क्या नया अपडेट आया है? आइए आपको बताते हैं.
‘छावा’ 4 दिन में बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, पुष्पा 2 को पछाड़ कर बनाया रिकॉर्ड
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने पहले ही दिन से थिएटर्स में जैसा माहौल जमाया उससे साफ था कि पहले वीकेंड में ये फिल्म धुआंधार कमाई करने वाली है. ‘छावा’ ना सिर्फ उम्मीदों पर खरी उतरी, बल्कि इसने सरप्राइज किया और सारे अनुमानों से आगे बढ़कर कलेक्शन किया.