सोमवार को फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ? फिल्म अनुजा ऑस्कर जीतने की रेस से बाहर हो गई है. मूवी में सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले अहम भूमिका में दिखे. ये कहानी है 9 साल की बच्ची अनुजा की, जो अपनी बहन पलक के साथ जिंदगी की कई चुनौतियों का सामना करती है. प्रियंका चोपड़ा मूवी की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. वहीं सेक्रेड गेम्स सीरीज फेम 41 साल की कुब्रा सैत ने अपने अबॉर्शन पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. लेकिन इसके बाद अबॉर्शन कराना उनकी अपनी मर्जी थी, वो बच्चा नहीं चाहती थीं. डर के बावजूद वो इस प्रॉसिजर से अकेले गुजरीं, उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था.
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना ने रखे रोजे-किया वर्कआउट, भड़कीं रोजलिन- ये संभव नहीं
रोजलिन खान ने एक बार फिर हिना खान को निशाने पर लिया है. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना के रोजा रखने और वर्कआउट करने पर वो बोली हैं. हिना ने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच रोजे रखे हैं. जिम में वर्कआउट करते हुए वो लगातार फोटो शेयर कर रही हैं. इन्हीं तस्वीरों पर रोजलिन भड़की हैं.
जब वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई थी एक्ट्रेस, अकेले जाकर करवाया अबॉर्शन…
सेक्रेड गेम्स सीरीज फेम 41 साल की कुब्रा सैत ने अपने अबॉर्शन पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. लेकिन इसके बाद अबॉर्शन कराना उनकी अपनी मर्जी थी, वो बच्चा नहीं चाहती थीं. डर के बावजूद वो इस प्रॉसिजर से अकेले गुजरीं, उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था.
‘अनुजा’ का टूटा सपना, भारत को नहीं मिला कोई ऑस्कर, बाहर हुई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म
ऑस्कर्स 2025 में इस बार इंडिया का परचम नहीं लहराया. हिंदी भाषा की फिल्म अनुजा ऑस्कर जीतने से चूकी है. इसे बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था. इस कैटिगरी में ए लीन, अनुजा, आई एम नॉट ए रोबोट, द लास्ट रेंजर, द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट नॉमिनेटेड थे. सबको पछाड़ते हुए डच फिल्म ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ ने ऑस्कर जीता है.
Oscar Awards 2025: अनोरा बनी बेस्ट फिल्म, एड्रियन ब्रॉडी-माइकी मैडिसन ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ. इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट किया. पहली बार उन्होंने ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली. इवेंट में हॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला. फिल्म अनोरा की धूम रही, इसने 5 अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माइकी मैडिसन ने जीता.
जॉनी लीवर की बेटी ने गोविंदा की पत्नी की उतारी नकल, उड़ाया मजाक? बेटे यशवर्धन ने किया रिएक्ट
बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर मल्टीटेलेंटेड हैं. जेमी एक्ट्रेस होने के साथ कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं. जेमी अक्सर कई बड़े स्टार्स की मिमिक्री करती नजर आती हैं. उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद भी आता है.