IIT GATE 2025 Exam Day Guidelines: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एग्जाम 1 फरवरी 2025 शुरू हो रहे हैं, जो 16 फरवरी तक चलेंगे. गेट 2025 एग्जाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसे पास करने वाले छात्र मास्टर या पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एडमिशन लेते हैं.
इस एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले स्टूडेंट्स के लिए PG लेवल के इंजीनियरिंग, आर्किटेक्टर, साइंस और ह्यूमैनिटीज कोर्स करने के रास्ते खुलते हैं. गेट एग्जाम में कुल 30 विषयों के लिए आयोजित किया जाता है. इंग्लिश लैंग्वेज एग्जाम में 100 अंक होते हैं, जिसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है.परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी.
GATE Exam Pattern: कैसा होगा गेट एग्जाम?
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 180 मिनट के लिए होगा. जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक और संबंधित विषय से 72 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. परीक्षा में जनरल एप्टीट्यूड के साथ उम्मीदवार द्वारा चयनित पेपर शामिल होंगे. गेट परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन(MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) से प्रश्न होंगे. गेट में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. नेगेटिव मार्किंग केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) के लिए होगा. मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप के प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
1 से 16 फरवरी तक चलने वाली इस एंट्रेंस एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को जरूरी दिशानिर्देशों को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार हैं-
गेट एग्जाम के दौरान क्या करें?
GATE 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें-
- GATE 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को GATE एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी अपने साथ लानी होगी.
- प्रमाण के तौर पर सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि भी साथ लाना होगा.
- उम्मीदवारों को एक पेन, पेंसिल और एक साफ पानी की बोतल ले जाने की अनुमति है.
- छात्रों को परीक्षा से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की भी सलाह दी जाती है.
गेट एग्जाम के दौरान क्या न करें?
- छात्रों को अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाना चाहिए, उन्हें उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वर्चुअल कैलकुलेटर दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों को अपने साथ कोई भी कागज़ या धातु का सामान नहीं ले जाना चाहिए.
- तलाशी के दौरान इसे जब्त कर लिया जाएगा और अगर परीक्षा के दौरान हिरासत में लिया जाता है, तो छात्र को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है.
छात्रों को ताजा अपडेट के लिए GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट भी देख सकते हैं.