ग्रेटर नोएडा में रविवार देर रात सिगरेट पीने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड और गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) हॉस्टल के छात्रों के साथ विवाद हो गया. आरोप है कि सभी गार्ड ने इकट्ठा होकर हॉस्टल के छात्रों पर हमला बोल दिया. इससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें करीब 18 छात्र घायल हो गए.

सिक्योरिटी गार्ड्स ने हॉस्टल के छात्रों की कई गाड़ियां भी तोड़ डालीं. हॉस्टल में मौजूद छात्रों ने अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया. मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तीन छात्रों और गार्ड के बीच हुई कहासुनी

जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात जिम्स अस्पताल के एमबीबीएस के छात्र मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल के परिसर में बैठकर बातें कर रहे थे. आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे. वहां पर पहुंचे एक गार्ड से किसी बात को लेकर तीन छात्रों की कहासुनी हो गई. 

गार्ड्स ने छात्रों के कमरों में की तोड़फोड़

बात इतनी बढ़ गई कि गार्ड ने अपने साथी गार्ड को बुलाकर एमबीबीएस के छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे छात्रों ने भी गार्ड के साथ मारपीट की. फिर सिक्योरिटी गार्ड्स हॉस्टल के अंदर घुसकर छात्रों के कमरों में तोड़फोड़ करने लगे. इतना ही नहीं, बाहर जो भी छात्र दिखाई दिए, सब के साथ जमकर मारपीट की. गाड़ियों और बाइक के शीशे तोड़ डाले. 

जिम्स प्रशासन ने सिगरेट पीने से हुए विवाद से किया इंकार

इसका वीडियो दूर खड़े छात्रों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि गार्ड्स ने छात्रों को हॉस्टल परिसर के अंदर सिगरेट पीने से मना किया था. इसके बाद गुस्साए छात्रों ने उनसे अभद्र भाषा में बात की, जिसके बाद लड़ाई शुरू हुई. हालांकि, जिम्स प्रशासन ने सिगरेट पीने को लेकर विवाद होने की बात से साफ इंकार किया है.  

देखें वीडियो…

धरना दे रहे छात्रों को समझा-बुझाकर वापस भेजा

वहीं, गुस्साए छात्रों ने सोमवार सुबह जिम्स अस्पताल के मेन गेट पर पहुंचकर आरोपी गार्ड और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और जिम्स प्रशासन ने छात्रों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया. 

8 गार्ड्स ने तीन छात्रों को बुरे तरीके से पीटा- राकेश गुप्ता

वहीं, जिम्स अस्पताल के डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने मामले पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती रात गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में एमबीबीएस छात्रों और गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी आयरन मैन सिक्योरिटी के गार्ड के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद सात से आठ गार्ड्स ने वहां मौजूद तीन छात्रों को जमकर पीटा था.  

दोनों पक्षों की तरफ से दी गई है तहरीर- एडीसीपी

मामले में नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीती रात गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट और सुरक्षा गार्ड्स के बीच मारपीट हुई थी. इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मारपीट में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना के वीडियो भी सामने आए हैं. उनके आधार पर जांच की जा रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *