Trending Video: सोशल मीडिया पर आप अक्सर हसीनाओं के डांस वीडियो देखते होंगे. डांस वैसे भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. ऐसे में अगर डांस किसी खूबसूरत बाला का हो तो फिर लोगों के दिलों पर छुरियां चलते देर नहीं लगती. लेकिन डांस किसी के बाइसे मसर्रत और बाइसे तस्कीन यानी दिल की खुशी और ठंडक तो बन सकता है लेकिन हसीना का डांस किसी मजदूर के पसीने और मेहनत की कीमत कतई नहीं हो सकता. जी हां, कैसा हो कि एक मजदूर किसी घर से मजदूरी करके निकले और उसे मेहनताने के तौर पर उस घर की सबसे खूबसूरत लड़की का डांस दिखा दिया जाए. ऐन मुमकिन है कि वह इस मेहनताने को लेकर भी लेने से मना कर देगा.
मजदूरों के सामने लड़की ने जमकर लगाए ठुमके
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने घर में काम कर रहे मजदूरों के सामने रील बनाती दिख रही है जिसे यूजर्स ने मेहनताने से जोड़ दिया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की अपने घर में काम कर रहे मजदूरों के सामने रील बनाती दिखाई दे रही है. लेकिन मजदूरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वो अपने काम में लगे हुए हैं. लड़की डांस करते हुए मानों दिल ही दिल कह रही है कि भाई डांस देख ले लेकिन पैसे मत मांगना, जिसके बाद यूजर्स भी खूब मजे लेते हुए लड़की को कमेंट कर रहे हैं कि कुछ भी कर लो मजदूरी तो फिर भी देनी पड़ेगी.
कुछ भी करो मज़दूरी तो देना ही पड़ेगा,,,,😂 pic.twitter.com/4Aqyi88296
— ≛ज़ख़्मी ͥ ͣ ͫशायर♛ (@Zakhmi_shyar_) February 23, 2025
थिरकने लगे कदम ठुमकों ने लोगों को किया मदहोश
वीडियो में लड़की अपने कमरे में सीलिंग का काम कर रहे मजदूरों के पास आती है और कैमरे के आगे खड़े होकर अपनी कमर मटकाते हुए डांस करने लग जाती है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने लड़की के मजे लेने शुरू कर दिए हैं. मौका मिलते ही यूजर्स कमेंट के मैदान में कूद पड़े हैं. इसके बाद मजदूरों की मजदूरी पर बहस भी होने लगी है.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
मजदूरी पर आकर अटक गई यूजर्स की बातें
वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…बहन तू कुछ भी कर ले, मजदूरी तो फिर भी देनी पड़ेगी. एक और यूजर ने लिखा…डांस पैसों के आगे फीका है मैडम जी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अरे वाह, काम के साथ ऐश भी हो रही है.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो