Glenn Maxwell was not out: ग्लेन मैक्सवेल की IPL 2025 में शुरुआत अच्छी नहीं हुई है. पंजाब किंग्स के पहले मैच में वह ‘गोल्डन डक’ आउट हुए. उन्हें गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज साई किशोर ने एलबीडबल्यू आउट किया. हालांकि अगर वह डीआरएस ले लेते तो बच जाते, क्योंकि वह नॉट आउट थे. वहीं दूसरी छोर पर खड़े कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी मैक्सवेल को रिव्यू के लिए नहीं कहा, जबकि मैक्सवेल ने जाते हुए उनसे इस बारे में बात की थी.

अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए थे. 10 ओवर की चौथी गेंद पर साई किशोर ने मैक्सवेल को आउट कर लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट चटकाए. इस गेंद को मैक्सवेल समझ नहीं पाए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी. अपील हुई तो अंपायर ने आउट करार दिया. मैक्सवेल पवेलियन लौटते हुए श्रेयस अय्यर से बात करने के लिए रुके, पूछा और फैसला हुआ कि रिव्यू ना लिया जाए. हालांकि बाद में स्क्रीन पर दिखा कि गेंद विकेट को मिस करती हुई ऊपर से जा रही थी. यानी अगर डीआरएस लिया जाता तो मैक्सवेल नॉट आउट रहते.

IPL में सबसे ज्यादा ‘जीरो’ पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने मैक्सवेल 

ग्लेन मैक्सवेल के नाम आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह कुल 19 बार जीरो पर आउट हुए हैं. मुंबई इंडियंस के प्लेयर रोहित शर्मा और पूर्व आरसीबी प्लेयर दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. दोनों आईपीएल में 18-18 बार शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा तो आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में ही जीरो पर आउट हुए थे.

PBKS ने बनाया आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा टोटल

बेशक ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हो गए लेकिन इसका ज्यादा खामियाजा पंजाब किंग्स को नहीं उठाना पड़ा. शशांक सिंह ने 16 गेंदों में 44 रन बनाकर इसकी भरपाई की जबकि श्रेयस अय्यर ने 97 रनों की कप्तानी पारी खेली. पंजाब किंग्स ने 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास में उनकी टीम का सबसे बड़ा टोटल है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *