पिछले कुछ महीनों में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में भारी गिरावट आई है, जिसका कारण प्रोजेक्ट्स के पूरा होने में देरी और इनकम ग्रोथ को लेकर चिंता है. हालांकि अब ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योटिज ने इस सेक्टस पर अपना पॉजिटिव नजरिया दिया है.
ब्रोकिंग फर्म ने हाल ही में 15वें एयरो इंडिया 2025 डिफेंस प्रदर्शनी का दौरा किया था, जिसमें वैश्विक कंपनियों समेत 900 ने भाग लिया था और इसमें पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, रूसी Su-57 और अमेरिकी F-35 के बीच मुकाबला दिखाया गया था. इसमें शामिल होने वालों की संख्या अबतक की संख्या से सबसे ज्यादा थी, जो स्वदेशी पर बढ़ते फोकस और घरेलू डिफेंस प्रोडक्टविटी में प्राइवेट सेक्टर के बढ़ते योगदान को दिखाता है.
ब्रोकरेज ने इन शेयरों के सुझाए नाम
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हम उच्च बजट आवंटन और आत्मनिर्भरता पर फोकस करने के साथ ही लॉन्ग टर्म में भारत के डिफेंस इंडस्ट्री के प्रति पॉजिटिव बने हुए हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि PSU नामों में HAL, BEL और बीडीएल के शेयरों पर फोकस रखना चाहिए. साथ ही डेटा पैटर्न, आजाद इंजीनियरिंग और एक्स्ट्रा माइक्रोवेव जैसे शेयर भी पसंद हैं.
कहां तक जा सकते हैं ये तीनों शेयर?
ब्रोकरेज ने कहा कि HAL के शेयरों का टारगेट 5,160 रुपये और बीईएल के शेयरों का टारगेट 370 रुपये है. इस टारगेट के साथ इन दोनों शेयरों को खरीद सकते हैं. वहीं बीडीएल पर ब्रोकरेज फर्म ने 360 रुपये का टारगेट रखा है.
कौन शेयर कितना टूटा?
पिछले छह महीनों में HAL के शेयरों में 31 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसी अवधि में BDL और BEL के शेयरों में क्रमशः 23 प्रतिशत और 16 प्रतिशत की गिरावट आई है. बीईएल को लेकर एलारा ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 25000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो गाइडेंस को बरकरार रखा है, जबकि आज तक 11,900 करोड़ रुपये का YTD इनफ्लो हुआ है. बीईएल को आने वाले सप्ताह में बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद हैं.
इसके अलावा, कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 में 25,000 करोड़ रुपये के क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) के बड़े ऑर्डर मिलने के साथ ऑर्डर की गति जारी रहेगी. बीईएल को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में मार्जिन बेहतर मार्जिन ऑर्डरबुक की बदौलत करीब 24-25 फीसदी बना रहेगा.
बीडीएल और HAL पर ब्रोकरेज ने क्या बोला
बीडीएल के बारे में एलारा ने कहा कि डिफेंस कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक और मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन है. कंपनी आगामी 3-5 वर्षों में अपने प्रोडक्टविटी को दोगुना करने और अगले 10 वर्षों में अपने उत्पादन को तिगुना करने की योजना बना रही है. एलारा की सहायता से BDL अगले 2-3 वर्षों के दौरान 30 प्रतिशत की बिक्री सीएजीआर दर्ज कर सकती है. BDL के लिए मौजूदा कैपिसिटी 60 प्रतिशत है.
HAL के मामले में मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में ऑर्डरबुक 2.5-2.6 लाख करोड़ रुपये होगी, जो दिसंबर 2024 तक 1.3 लाख करोड़ रुपये थी. इसमें 97LCA तेजस एमके 1A के दो बड़े ऑर्डर शामिल होंगे, इसके अलावा 83 ऑर्डर पहले ही मिल चुके हैं. कंपनी 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) प्रचंड ऑर्डर पर भी विचार कर रही है, जिनकी कुल कीमत 1.3 लाख रुपये हो सकती है. ये दोनों ऑर्डर अगले 3-6 महीनों में पूरे होने की संभावना है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)