विधायक ने उठाए सवाल
डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि यह राशि किसानों को बैंकों को अदा करनी है। किसान पहले ही कर्ज में डूबे हुए हैं। हरको बैंक डेढ़ लाख तक के लोन देते हैं, इसमें सात फीसदी ब्याज लगता है। चार फीसदी राज्य और तीन फीसदी ब्याज केंद्र सरकार वहन करती है। किसान कर्ज लेता-देता रहता है, यह एक रोटेशन है। सीएम ने कहा कि हरियाणा का किसान 2014 में कितना उत्पादन करता था और आज कितना करता है।
सरकार ने दिया ये जवाब
सरकार की ओर से किसानों के हित में कई कल्याणकारी नीतियां चलाई गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन को बताया कि किसानों को एचएआरसी बैंक और अन्य सहकारी बैंकों के माध्यम से 1.5 लाख रुपये तक का फसल ऋण सात प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाता है। इसमें से हरियाणा सरकार चार प्रतिशत तथा केंद्र सरकार तीन प्रतिशत ब्याज का वहन करती है।
जानिए किस जिले में कितने किसानों पर कितना कर्जआईएनएलडी विधायक के सवाल के जवाब में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने सदन को सूचित किया कि 31 दिसंबर, 2024 तक 27,71,676 किसानों पर 60,060 करोड़ रुपये का कृषि ऋण बकाया है। शर्मा ने बताया कि जिलों में सिरसा में 2,07,517 किसानों पर 6,102 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है, जबकि हिसार में 2,68,227 किसानों पर 5,873 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है। हालांकि, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरीकृत जिलों में बकाया राशि क्रमशः 842 करोड़ रुपये और 533 करोड़ रुपये है।