Haryana Lado Laxmi Yojana Eligibility: भारत सरकार की ओर से देश की महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. तो इसके लिए अलावा राज्यों सरकारों की ओर से भी महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित हो रही हैं. पिछले कुछ समय में देखा जाए तो कई राज्यों में महिलाओं के लिए नई-नई योजनाएं शुरू हुईं हैं.

हाल ही में हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना की शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के जरिए सरकार की ओर से हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. लेकिन प्रदेश की इन महिलाओं को नहीं मिलेगा हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जानें कौनसी महिलाएं हैं इसमें शामिल. 

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा

सरकार की ओर से कोई भी योजना शुरू की जाती है. तो उसके लिए कुछ पात्रताएं तय की जाती हैं. उन पत्रताओं को पूरा करने वाले लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना के लिए भी सरकार की ओर से कुछ पत्रताएं तय की गई हैं. और जो महिलाएं उन पत्रताओं को पूरा नहीं करती.

उन्हें इस योजना के जरिए लाभ नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें इस योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. जिन महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड नहीं होगा. उन्हें इस योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा. कुछ ऐसा ही नियम दिल्ली की महिला समृद्धि योजना को लेकर के भी है. वहां भी जिन महिलाओं के पास बीपीएल कार्ड नहीं है उन्हें योजना में लाभ नहीं मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: शराब ही नहीं कार में सिगरेट पीने पर भी होता है चालान, जान लीजिए जुर्माने की रकम

परिवार पहचान पत्र भी जरूरी

हरियाणा सरकार की लाड़ो लक्ष्मी योजना में लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र भी होना जरूरी है. जिन महिलाओं का परिवार पहचान पत्र नहीं बना है. उन्हें भी इस योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा. इसलिए जरूरी है कि यह महिलाएं कॉमन सर्विस सेंटर जाकर या सरल केंद्र जाकर पहले अपना परिवार पहचान पत्र बनवा लें. इसे बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी. 

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी में आपकी ये 10 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, माता की जगह जेल के हो सकते हैं दर्शन

आधार से बैंक खाता लिंक होना जरूरी

इसके अलावा हरियाणा की लाड़ो लक्ष्मी योजना महिला में लाभ लेने के लिए महिलाओं के बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक होना भी जरूरी है. जिन महिलाओं का आधार कार्ड उनके बैंक से लिंक नहीं होगा उन महिलाओं को भी इस योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: रामलला का सूर्य तिलक देखने के लिए कैसे जा सकते हैं अयोध्या, बस-ट्रेन या कार कौन-सा तरीका सबसे अच्छा?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *