Holi 2025: बांके बिहार भक्तों संग कब खेलेंगे होली? मथुरा प्रशासन ने शुरू की रंगों की तैयारी

ठाकुर बांके बिहारी में होली

यूपी के मथुरा में बने विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. हालांकि इस साल और अधिक संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आएंगे क्योंकि इस बार 10 मार्च को बेहद खास दिन है. 10 मार्च को रंगभरी एकादशी है जिस दिन से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली प्रारंभ हो जाएगी और आने वाली होली तक लगातार रंग पढ़ता रहेगा.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली तो अभी भी हो रही है, लेकिन अभी सिर्फ गुलाल की होली खेली जा रही है. रंगभरनी एकादशी से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली प्रारंभ हो जाएगी, जिसमें टेसू के रंगों का प्रयोग किया जाएगा जो की काफी मेहनत लगन और भाव के साथ तैयार किया जाता है. टेसू का रंग जो होता है वह फूलों से बना हुआ होता है और प्राकृतिक रंग होता है जिसे बनाने में काफी मेहनत लगती है.

आने से पहले पढ़ ले गाइडलाइन

मंदिर प्रबंधक द्वारा भी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि इस बार होली पर आने से पहले उनकी गाइडलाइन जान ले और गाइडलाइन का प्रयोग अवश्य करें. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और टेसू का रंग भी बनने को तैयार हो गया है. वहीं मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार होली पर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था का प्रयोग करें और अकाल मार्ग का ही प्रयोग करें.

के बिहारी मंदिर पर वन वे व्यवस्था रहेगी लागू

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से प्रशासन ने अपील की है कि जो बूढ़े व बीमार हो और बच्चे अश्वत्थामा सांस वाले बीमारी के आदमी दर्शन करने ना आए और भीड़ का हिस्सा न बनें. साथ ही कहा गया है कि जूते चप्पल जूते स्टैंड पर ही उतारे क्योंकि होली के दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर वन वे व्यवस्था लागू रहेगी, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के एंट्री वाले गेट के बाद एग्जिट वाले गेट से आपको बाहर निकल जाएगा.

रंगों की होली हो जाएगी प्रारंभ

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मोहन गोस्वामी ने बताया कि रंग भरने एकादशी का पर्व 10 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में 10 मार्च को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली प्रारंभ हो जाएगी. इस होली को खेलने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं और हमारे द्वारा भी तैयारी की जा रही है. इस दिन ठाकुर बांके बिहारी को विशेष भोग लगाया जाएगा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *