Holi Guidelines 2022 Maharashtra: महाराष्ट्र में होली और नमाज दोनों ही धार्मिक आस्थाओं से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजन हैं. यहां दोनों को आपसी सम्मान और सौहार्द के साथ मनाने की परंपरा रही है. हालांकि, महाराष्ट्र में कई ऐसे जिले हैं, जहां गड़बड़ी होने की संभावना है, इसलिए फडणवीस सरकार ने तैयारी कर ली है. 

महाराष्ट्र में बीड सरपंच हत्या, पुणे रेप केस, धनंजय मुंडे का इस्तीफा, नितेश राणे और अबू आजमी के विवादित बयानों से सियासत गर्म है, इसलिए राज्य में थोड़ी भी गडबड़ी ना हो, इसलिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक्शन प्लान बनाया है. फडणवीस के पास ही गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी है.

गृह विभाग ने सीधा मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था और होली को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. मुंबई पुलिस मोहम्मद अली रोड, पायधुनी, भायखला, नागपाडा, मानखुर्द गोवंडी, वांद्रे कुर्ला जैसे इलाकों में ज्यादा नजर बनाए रखे हुए है. यह सभी मुस्लिम समुदाय की संख्या वाले इलाके माने जाते हैं, पर यहां हिंदू भी रहते हैं. इस वजह से थोड़ी भी हालत खराब ना हो जाए इसलिए मुंबई पुलिस इन इलाको पर ध्यान दे रही है.

क्या है गाइडलाइन?

– सार्वजनिक जगहों पर अश्लील शब्दों, गाने बजाने, इशारा करने या आपत्तिजनक पोस्टर्स के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है .

– ऐसे पोस्टर्स, जिससे किसी की प्रतिष्ठा, शालीनता और नैतिकता को ठेस पहुंचे, पर प्रतिबंध है.

– राह पर चलने वालों पर रंग भरे गुब्बार और रंग का पाउडर फेंकने पर रोक.

– किसी भी व्यक्ति को होली मनाने के लिए मजबूर करने पर प्रतिबंध.

– त्योहार के नाम पर जबरदस्ती चंदा वसूलने पर भी रोक.

– शराब के नशे में महिलाओं से बदसलूकी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

– शराब के नशे में गाड़ी भगाने और राहगीरों को परेशान करने पर भी सख्त कार्रवाई होगी.

कहां कितनी पुलिस तैनात?
होली पर मुंबई शहर की सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. शहर में 11 हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 7 एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, 19 डीसीपी, 51 एसीपी समेत 1767 पुलिस अधिकारी और 9145 पुलिस कर्मचारी पुलिस बंदोबस्त में तैनात रहेंगे. इसके अलावा सेंसिटिव इलाकों में SRPF की प्लाटून, RCP की प्लाटून, क्विक रिस्पांस टीम, बम निरोधक दस्ता और होमगार्ड भी तैनात रहेंगे.

महाराष्ट्र में कौन से जिले हैं संवेदनशील?
महाराष्ट्र में वर्षों से होली और नमाज दोनों मिल-जुलकर मनाए जाते रहे हैं और आपसी भाईचारे की मिसाल देखने को मिलती है. पर माहौल बिगड़ ना जाए इसलिए महाराष्ट्र पुलिस भी अर्लट मोड पर है. महाराष्ट्र के मालेगाव, संभाजीनगर, ठाणे, भिवंडी, नाशिक जैसे जिले हैं जो संवेदनशील हैं.

इसलिए महाराष्ट्र पुलिस की कई टीम इन जिलों में तैनात है. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. होली के पहले ही मोहल्ला कमिटी की बैठकें हो चुकी है.

महाराष्ट्र से हटाई जाएगी औरंगजेब की कब्र? मंत्री नितेश राणे के बयान ने बढ़ाई हलचल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *