नई दिल्ली (IAS Officer Skills). आईएएस यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा को देश की टॉप सरकारी नौकरी माना जाता है. आईएएस अफसर बनने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करना जरूरी है. फिर कठिन ट्रेनिंग के बाद ही उन्हें किसी जिले की कमान सौंपी जाती है. आईएएस ट्रेनिंग में लीडरशिप, एडमिनिस्ट्रेशन जैसी बेसिक स्किल्स सिखाई जाती हैं. आईएएस अफसर बनने के लिए कुछ गुणों और स्किल्स का होना जरूरी है.

आईएएस अफसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवार की उम्र 21-32 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही आईएएस एस्पिरेंट का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है. आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है. आईएएस का हिस्सा बनने के लिए व्यक्ति के अंदर कुछ खास स्किल्स होनी चाहिए. आईएएस ट्रेनिंग में इन्हीं गुणों को प्रोफेशनल टच देकर सरकारी नौकरी की कमांड लेने के लिए तैयार किया जाता है.

IAS Officer Qualities: हर आईएएस अफसर में होने चाहिए ये 10 गुण
आईएएस को टॉप सरकारी नौकरी माना जाता है. आईएएस अफसर बनने के लिए आपमें नीचे लिखी 10 स्किल्स जरूर होनी चाहिए-

1. लीडरशिप स्किल: आईएएस अफसर की नेतृत्व क्षमता यानी लीडरशिप स्किल अच्छी होनी चाहिए. इससे अपनी टीम का मार्गदर्शन करने में मदद मिलती है.

2. डिसीजन मेकिंग स्किल: आईएएस अफसर के पास निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. इससे जल्दी और सटीक निर्णय लेना आसान होता है.

3. कम्युनिकेशन स्किल: आईएएस अफसर को संचार कौशल में माहिर होना चाहिए. इससे अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकते हैं.

4. एथिक्स और प्रोफेशनलिज्म: आईएएस अफसर को अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही नैतिकता का पालन करना भी आना चाहिए.

5. टीम वर्क: आईएएस अफसर को टीम वर्क की वैल्यू पता होनी चाहिए, जिससे वे अपनी टीम के साथ मिलकर काम कर सकें.

यह भी पढ़ें- टॉप कॉलेज से किया लॉ, फिर संगीत में एमए, बिना कोचिंग के बन गईं IAS अफसर

6. टाइम मैनेजमेंट: आईएएस अफसर कई विभागों के साथ मिलकर काम करते हैं. इसलिए उन्हें टाइम मैनेज करना आना चाहिए.

7. अंडर प्रेशर वर्क: आईएएस का काम बहुत जिम्मेदारी वाला होता है. उनके अंदर दबाव की स्थिति में काम करने की क्षमता होनी चाहिए.

8. पॉलिटिकल एंड सोशल नॉलेज: आईएएस अफसर के लिए राजनीतिक और सामाजिक ज्ञान बहुत मायने रखता है. पहले क्या घटा से लेकर मौजूदा हालात तक, सब पता होना चाहिए.

9. लैंग्वेज स्किल: आईएएस अफसर के अंदर विभिन्न भाषाओं में संवाद करने की कला होनी चाहिए. उन्हें जहां भी पोस्टिंग मिले, वहां की लोकल लैंग्वेज को समझना और बोलना सीख लेना चाहिए.

10. टेक्निकल स्किल: बदलती टेक्नीक के साथ खुद को अपडेटेड रखने के लिए टेक्निकल स्किल्स होना जरूरी है. उनके अंदर हमेशा कुछ नया सीखने की इच्छा भी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- JEE में रैंक 1, IIT बॉम्बे से किया बीटेक, गूगल के बाद अब यहां कर रहे हैं काम

Tags: IAS exam, IAS Officer, Sarkari Naukri, UPSC

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *