इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICSI की आधिकारिक वेबसाइट (icsi.edu) पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.

पुराने और नए पाठ्यक्रम के टॉपर्स की घोषणा
आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2024 के परिणाम के साथ-साथ पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए रैंक धारकों की सूची भी जारी की है. पुराने सिलेबस (सिलेबस 2017) के टॉपर्स में कशिश गुप्ता ने पहली रैंक प्राप्त की है, जबकि रुचि जैन ने दूसरी और दिव्यानी निलेश सवाना ने तीसरी रैंक हासिल की है.

वहीं, नए सिलेबस (सिलेबस 2022) में चार छात्रों ने टॉप 3 में स्थान प्राप्त किया है. याशी धरम मेहता ने पहले स्थान पर, पी. नितिन थेजा ने दूसरे स्थान पर, और परिविंदर कौर तथा नित्या शेकर शेट्टी ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: AIIMS में कई पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 55,000 रुपये तक, वॉक इन इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

टॉपर्स की लिस्ट (पुराना और नया सिलेबस)

पुराना सिलेबस
कशिश गुप्ता
रुचि एस जैन
दिव्यानी नीलेश सवाना

नया सिलेबस
याशी धर्म मेहता
पी नितिन थेजा
परिविंदर कौर और नित्य शेखर शेट्टी

नतीजों से असंतुष्ट अभ्यर्थियों के लिए
जो उम्मीदवार अपने नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें रिजल्ट की घोषणा के 21 दिनों के भीतर अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा. इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये प्रति विषय का शुल्क देना होगा.

रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए ICSI की आधिकारिक वेबसाइट (icsi.edu) पर जाना होगा. इसके बाद, होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपने क्रेडेंशियल्स (रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर) डालने होंगे. इसके बाद उनका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को रिजल्ट की हार्ड कॉपी उनके पंजीकृत पते पर भी भेजी जाएगी. यदि उम्मीदवारों को परिणाम की तारीख से 30 दिनों के भीतर दस्तावेज प्राप्त नहीं होते तो वे exam@icsi.edu पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव में क्या है अंतर, किसकी कितनी होती है पॉवर?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *