IIT कानुपर से बिना जेईई स्कोर के कर सकते हैं बीटेक, बस पास करनी होगी ये परीक्षा

17 सीटों पर एडमिशन ओलंपियाड रैंक से होगा. Image Credit source: getty images

अब बिना जेईई परीक्षा पास किए भी स्टूडेंट्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) से बीटेक और बीएस कोर्स में एडमिशन लें सकते हैं. आईआईटी कानपुर ओलंपियाड के माध्यम से बीटेक और बीएस कोर्स में छात्रों को दाखिला देगा. संस्थान के बीटेक-बीएस प्रोग्राम में ओलंपियाड के माध्यम से एडमिशन 2025-26 शैक्षणिक वर्ष से पांच विभागों में किया जाएगा.

जैविक विज्ञान और जैव इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र और गणित और सांख्यिकी विभाग ओलंपियाड के माध्यम से छात्रों को प्रवेश मिलेगा. जैविक विज्ञान और जैव इंजीनियरिंग विभाग में प्रवेश जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में ओलंपियाड के आधार पर होगा. एक उम्मीदवार का चयन गणितीय ओलंपियाड के माध्यम से और एक उम्मीदवार का चयन जीव विज्ञान, भौतिकी या रसायन विज्ञान ओलंपियाड से किया जाएगा.

IIT Kanpur Admission: कैसे तय होगा क्राइटेरिया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मान लीजिए कि गणित और जीव विज्ञान, भौतिकी या रसायन विज्ञान ओलंपियाड दोनों में एक ही छात्र है. उस स्थिति में, उस स्टूडेंट्स को उस चैनल में शामिल किया जाएगा, जिसमें उसकी रैंक अधिक होगी. यदि उम्मीदवार की दोनों चैनलों में समान रैंक है, तो उम्मीदवार को गणित चैनल में शामिल किया जाएगा.

IIT Kanpur B.tech Admission: बीटेक सीएस में कैसे होगा एडमिशन?

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में प्रवेश गणित और सूचना विज्ञान में ओलंपियाड के माध्यम से किया जाएगा. रसायन विज्ञान विभाग में दाखिला रसायन विज्ञान में ओलंपियाड के आधार पर होगा. आर्थिक विज्ञान और गणित व सांख्यिकी में एडमिशन गणित में ओलंपियाड के आधार पर होगा. संस्थान कुल 17 सीटों पर ओलंपियाड रैंक के आधार पर एडमिशन देगा.

IIT Kanpur: ओलंपियाड की रैंक से तय होगा एडमिशन

दाखिले के लिए छात्रों को संबंधित ओलंपियाड की रैंक सूची से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. संस्थान के संबंधिक विभाग नए शैक्षणिक वर्ष के जुलाई में किए जाने वाले प्रवेश के लिए ओलंपियाड के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित करने का विज्ञापन मार्च के पहले सप्ताह में जारी करेंगे.

आवेदन जमा करने की विंडो मार्च के चौथे सप्ताह तक बंद हो जाएगी. प्रवेश प्रस्ताव भेजने की अंतिम आरंभिक और अंतिम तिथियों की घोषणा JoSAA काउंसलिंग की तिथि निर्धारित होने के बाद की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़े – कैट 2024 एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *