बाबा पर भगवाधारी ने किया हमला
आरोप है कि इंटरव्यू के दौरान मौजूद मीडियाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की। वायरल हो रहे शिकायत में उन्होंने आगे बताया कि इसी दौरान बाहर से कुछ भगवावेशदारी कुछ लोग न्यूज रूम के अंदर अचानक आये और उनके साथ हाथापाई शुरु कर दी। जबरदस्ती एक कमरे के भीतर उन्हें बंद करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि उस दौरान वहां मौजूद एक भगवाधारी व्यक्ति ने उन पर डंडे से हमला भी कर दिया।
मैं बिल्कुल ठीक हूं- बाबा
आगे कहा कि इस पूरी घटना के दौरान उन्होंने आत्मरक्षा करते हुए अपने आप को डंडे से बचाया और एक कोने में बैठकर पुलिस सहायता का इंतजार किया।इस शिकायत को पोस्ट करने के साथ उन्होंने ये भी लिखा है कि मीडिया और सनातन के असुरों ने जो किया वो आप सब ने लाइव में देखा। पुलिस कम्प्लेन कर दी है, बाकी महादेव देख लेंगे। कोई टेंशन न करे मैं बिल्कुल ठीक हूं, रोहित भाई मेरे साथ में हैं। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर अब तक 23,884 लाइक्स और 1616 कमेंट्स मिल चुके है।
एक सवाल पूछने पर भड़के थे बाबा
वायरल हो रहे इस शिकायत की पड़ताल की गई। मामले में नोएडा डीसीपी जोन से बात की गई। इस मामले में डीसीपी नोएडा ने बताया कि प्रयागराज वाले आईआईटियन बाबा नोएडा के एक मीडिया संस्थान में आज डिबेट के लिए पहुंचे थे।
वहीं एक उनसे सवाल पूछने पर वह काफी नाराज हो गए। यह सवाल उनसे क्यों पूछा गया, इसी बात को लेकर वहां कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। बाद में समझा बुझाकर उन्हें शांत कर दिया गया। मारपीट और बदसलूकी की उनकी तरफ से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर आती है तो पूरे मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।