रायपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों वाली इंडिया मास्टर्स फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी भारत की होली मनाते नजर आए। रायपुर में होली के रंगों में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, अंबाती रायुडू, युसूफ पठान सहित इंडिया मास्टर्स टीम डूबी नजर आई। सचिन ने अपनी गैंग के साथ मिलकर युवराज के होटल रूम पर धावा बोला और जमकर रंग लगाया तो युसूफ पठान पर भी खूब पिचकारी बरसी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने इस पूरे अद्भुत मोमेंट का वीडियो शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को होली की बधाई दी।इंटरनेशनल मास्टर्स लीग खेल रहे सचिन तेंदुलकर, रायपुर में मनाया होली का जश्न
इंडिया मास्टर्स होली एक रात पहले ही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से रौंदते हुए खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी। देर रात होटल पहुंचने के बाद खिलाड़ी देर तक सोते रहे। दूसरी ओर, सचिन तेंदुलकर जल्दी उठकर अपनी गैंग के साथ रात में छक्कों की बौछार करने वाले युवराज सिंह के रूम पर पहुंच गए। युसूफ पठान और राहुल शर्मा वाली सचिन की गैंग ने युवराज सिंह का रूम हाउस कीपिंग के नाम पर खुलवाया और फिर दरवाजा खुलते ही युवी पर टूट पड़े। पहले तो पिचकारी से खूब नहलाया और फिर जमकर रंग पोता।

युवराज सिंह को रंगों में डुबोया तो युसूफ पठान पर भी चढ़ा होली का बुखार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूरी टीम ने लॉन में भी जमकर होली खेली। यहां धाकड़ ऑलराउंडर युसूफ पठान पर भी पिचकारी बरसे। सभी एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई देते नजर आए। रंगों में रगड़े जाने के बाद अंबाती रायुडू ने सचिन का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि IML फाइनल में सचिन और युवराज की टीम खिताब जीतने उतरेगी। फाइनल मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। उनकी भिड़ंत वेस्टइंडीज और श्रीलंका मास्टर्स के बीच आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विनिंग टीम के साथ होगा।

आईएमएल 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है सचिन की टीम
वीडियो में सचिन बता भी रहे हैं कि कैसे युवराज मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद देर तक सो रहे थे। बाद में युसूफ पठान ने सचिन को बाल्टी से पूरा नहला दिया। यही तो भारत और उसका संस्कार है और यही होली का त्यौहार है। यहां बताना जरूरी है कि सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से करारी शिकस्त दी। युवराज ने अपनी तूफानी पारी में सात छक्के जड़े, जिससे दर्शकों को 2011 विश्व कप की याद ताजा हो गई।

युवराज ने लेग स्पिनर ब्राइस मैकगेन के एक ही ओवर में तीन छक्के जड़े। सचिन तेंदुलकर ने भी 30 गेंदों में 42 रन की उपयोगी पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में 220 रन बनाए। जवाब में शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.1 ओवर में 126 रन पर ही ढेर हो गई। शाहबाज नदीम ने चार विकेट झटके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *