इस्लामाबाद: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सऊदी अरब पर उनके पति के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। एक दुर्लभ वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने साल 2022 में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने में सऊदी अरब की भूमिका की बात कही है। वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी नाम लिया है। बुशरा बीबी के वीडियो बयान को पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ (PTI) के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।इमरान खान की सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा का जिक्र करते हुए बुशरा बीबी ने आरोप लगाया कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मदीना ‘नंगे पांव’ गए तो जनरल बाजवा को फोन आने शुरू हो गया था। इमरान खान की पत्नी ने सऊदी अधिकारियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने इमरान के वहां पहुंचने पर नाराजगी जताई थी।

सऊदी अरब पर लगाया आरोप

उन्होंने दावा किया कि सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से कहा कि ‘ये अपने साथ किस आदमी को उठा लाए हो… हम इस मुल्क में शरीयत का निजाम खत्म करना चाहते हैं और तुम शरीयत के ठेकेदारों को उठा लाए हो। हम ऐसे आदमी को नहीं चाहते।’ उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद से उन्होंने हमारे खिलाफ ‘बदनामी का अभियान शुरू कर दिया और इमरान को यहूदी एजेंट करना शुरू कर दिया।’

धरने में शामिल होने की अपील

बुशरा बीबी ने वीडियो संदेश में पीटीआई समर्थकों से 24 नवम्बर को इस्लामाबाद में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पीटीआई संस्थापक ने संदेश भेजा है कि सभी 24 नवम्बर के विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए। ‘किसी भी हालत में तारीख नहीं बदली जाएगी।’ उन्होंने कहा कि जब तक इमरान खान खुद बाहर आकर ऐलान नहीं करते, 24 नवम्बर के धरने की तारीख नहीं बदली जाएगी।

जनरल बाजवा ने आरोपों पर दिया जवाब

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटा.) कमर जावेद बाजवा ने सऊदी अरब के बारे में बुशरा बीबी के दावों का खंडन किया है और उनके बयान को 100% झूठा कहा है। एक्सप्रेस न्यूज से खास बातचीत में बाजवा ने बुशरा बीबी के आरोपों को खारिज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कोई भी देश ऐसे दावे नहीं करेगा। खासकर वह देश जिसके साथ पाकिस्तान के लंबे समय से दोस्ताना संबंध हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *