भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज का सफर टॉप पर रहकर खत्म किया. इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Champions Trophy Semi Final) के साथ तय हो गया है. यहां हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं, जैसे ये मैच कब होगा? किस समय पर शुरू होगा और मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. इस मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच किस तरह की रहने वाली है. सेमीफाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है? साथ में जानिए कि भारत ऑस्ट्रेलिया के वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत भारत ने बांग्लादेश को हराने के साथ की थी. 6 विकेट से हराने के बाद रोहित शर्मा एंड टीम ने पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हराया. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में उसने 44 रनों से जीत दर्ज की. अच्छी बात ये हैं कि टीम इंडिया ने अभी तक खेले सभी मैचों में आसानी से जीत दर्ज की है.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने तीनों मैच में टॉस हारा लेकिन सभी मैचों में उसने आसानी से जीत दर्ज कर ली. शुरुआती दोनों मैच उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की. अब उसका सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम
भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. भारत अपने ग्रुप की टॉप टीम रही तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रही.
कब खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, टॉस 2 बजे होगा.
कहां पर होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल?
भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच भी दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs AUS सेमीफाइनल के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी रहने की उम्मीद है. यहां बल्लेबाजों रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. जिस टीम का मिडिल आर्डर अच्छा करेगा, उसके जीतने की संभावना अधिक रहेगी. यहां ओस नहीं रहती, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहेगा. जैसा अभी तक देखने को मिला है, तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को यहां अधिक मदद मिलेगी.
IND vs AUS सेमीफाइनल की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में हेड टू हेड आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में एक दूसरे के खिलाफ 151 मैच खेले हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. उसने 84 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. 10 मैच बेनतीजा रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में कहां होगा?
भारत में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर होगा.
IND vs AUS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. टॉस 2 बजे हो जाएगा, मैच की पहली गेंद 2:30 बजे डाली जाएगी.