
न्यूजीलैंड को फाइनल से पहले लगा बड़ा झटका (फोटो-पीटीआई)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होगी. खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में आंकना बड़ा भूल होगी. भारतीय टीम से मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने इसे माना है. वैसे न्यूजीलैंड को दुबई पहुंचकर एक बड़ा झटका भी लगा है. मिचेल सैंटनर ने ये बात कही. सैंटनर ने बताया कि दुबई का मौसम अचानक गर्म हो गया है जिससे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी काफी हैरान हैं. सैंटनर ने कहा, ‘मौसम थोड़ा अजीब रहा है. पिछले कुछ दिनों में तापमान 10 डिग्री बढ़ गया है. हम लाहौर में खेल रहे थे, लेकिन आज रात हमें एक अच्छा रन मिलेगा और मुझे लगता है कि यह हमें कल के मैच के लिए अच्छे से तैयार कर देगा.’ आइए अब आपको बताते हैं कि सैंटनर ने और कौन सी बड़ी बातें कही.
फाइनल में टॉस हार गए तो…
सैंटनर ने टॉस हारने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित के लिए यह एक अच्छा टॉस हारना था, क्योंकि वह हमेशा टॉस जीतते हैं. मेरा मानना है कि जो भी आप करें, उसे अच्छे से करना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने एक बेहतरीन चेसिंग का उदाहरण पेश किया और उनकी मदद से भारत ने मैच जीत लिया. हमें किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.’
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तैयार
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बारे में सैंटनर ने कहा, ‘भारत के खिलाफ मिडिल ओवरों में स्पिन से हमें चुनौती का सामना करना पड़ा. जब विकेट तेजी से गिरते हैं तो वह स्थिति अच्छा नहीं होती. मेरा मानना है कि जब आप स्ट्राइक रोटेट करते हैं और कभी-कभी एक बाउंड्री मारते हैं, तो यह काफी मदद करता है. हमारे पास स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं और यह उन पर निर्भर करता है कि वे अपनी रणनीति के अनुसार खेलें. उन्हें अपनी स्वतंत्रता मिली हुई है.’
वरुण चक्रवर्ती से सावधान
सैंटनर ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ अपनी योजना भी साझा की. उन्होंने कहा, ‘हमने आईपीएल में वरुण को खेला है, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं जो उनके खिलाफ पहली बार खेलेंगे, या दूसरे बार. मुझे लगता है कि लड़के कुछ फुटेज देखकर तैयार होंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह 115 किमी/घंटा की गति से आर्म बॉल फेंकते हैं और मैं इस गेंद से बचने के लिए सतर्क रहूंगा.’
भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ योजना
सैंटनर ने भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी रणनीतियों पर बात करते हुए कहा, ‘हमने ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों के लिए योजना बनाई है. लेकिन यह सब पिच पर निर्भर करेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें पिच के अनुसार ढलना होगा. हमारी कोशिश यह है कि एक ही जगह पर लगातार गेंदबाजी की जाए, और उम्मीद की जाए कि एक गेंद स्किड हो जाए. यह साझेदारी के रूप में गेंदबाजी करने के बारे में है, न केवल स्पिनरों के लिए, बल्कि पेसरों के लिए भी.’