IND vs PAK, Blind T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया है. इसी बीच दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिल गई है.

दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में ही ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 होना है. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेला जाएगा. इसके लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी है.

गृह और विदेश मंत्रालय की मंजूरी जरूरी

मगर यहां भी मामला सरकार की मंजूरी के लिए अटका हुआ है. बता दें कि खेल मंत्रालय की मंजूरी काफी नहीं है. भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी भी चाहिए होगी. हालांकि अब तक दोनों मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है, जबकि टूर्नामेंट शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है.

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने आजतक से कहा कि वो करीब दो हफ्तों से सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मंजूरी मिलने का इंतजार करते हुए हमें करीब 15 दिन हो गए हैं. हमें बस सरकार से हां या नहीं चाहिए.’

सहायक सचिव ने कहा, ‘पिछली बार हमने 2014 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि 2018 में सरकार ने पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं दी थी. इसके बाद 2023 में भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट हुआ था, तब पाकिस्तान की टीम यहां नहीं आई थी.’

पिछले तीनों वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीते

अब तक ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीन सीजन हुआ हैं और तीनों में भारतीय टीम चैम्पियन रही है. यह तीनों सीजन 2012, 2017 और 2022 में हुए थे. पिछली बार 2022 सीजन के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर खिताब जीता था. यह खिताबी मुकाबला बेंगलुरु में हुआ था. भारतीय टीम ने 277 रनों का टारगेट देकर बांग्लादेश को 157 रनों पर रोक दिया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *