दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 6 विकेट से शानदार जीत के बाद, पूरे देश में क्रिकेट फैंस ने जश्न मनाया. भारत के अलग-अलग शहरों में उत्साही प्रशंसकों को जश्न मनाते, पटाखे जलाते और तिरंगा लहराते देखा गया.

विराट कोहली की शतकीय पारी की सराहना करते हुए प्रशंसकों ने इस बात पर खुशी जताई कि भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक तरफा हराया. एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि जीत का श्रेय विराट कोहली को जाता है. उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाना तो दोगुनी खुशी की बात है.

सोशल मीडिया पर भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी खुशी का इजहार कराया. विराट कोहली के नाबाद शतक और भारत की शानदार जीत ने सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बना दिया, प्रशंसकों ने इस महान बल्लेबाज के एक और मास्टरक्लास की सराहना की. 242 रनों का पीछा करते हुए, कोहली ने चौके के साथ भारत को जीत दिलाई.

उन्होंने अपने 51वें वनडे शतक के साथ इस फॉर्मेट में 14,000 रनों को आंकड़ा भी पार कर लिया. उनकी पारी ने भारत को 45 गेंद शेष रहते जीत दिला दी, जिससे ग्रुप ए में लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया के सेमीफाइनल की संभावनाएं मजबूत हो गईं. 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना हेलमेट उतारकर दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस की ओर अपना बल्ला उठाया और उनका आभार जताया.

पाकिस्तान, लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहेगा. पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बांग्लादेश द्वारा न्यूजीलैंड को हराने पर निर्भर करेंगी. सोशल मीडिया पर मीम्स और वीडियो की बाढ़ आ गई. मशहूर हस्तियों, पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने मेन इन ब्लू की सराहना की, जबकि पाकिस्तानी समर्थकों का दिल टूट गया.

पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके दोनों ओपनर बाबार आजम और इमाल उल हक 50 रन के अंदर पवेलियन लौट गए. इसके बाद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाली. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए दोनों को 8 रन के अंदर आउट कर दिया और पाकिस्तान की टीम बैक फुट पर चली गई. इसके बाद उसकी वापसी नहीं हो सकी और पूरी टीम 49.4 ओवरों में 241 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही और उसने 31 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. लेकिन ​शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी संभाली और स्कोर को 100 तक पहुंचाया. गिल 46 रन बनाकर अबरार अहमद की एक शानदार फिरकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया. अय्यर 56 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 6 रन बनाकर चलते बने. लेकिन दूसरे छोर पर कोहली जमे रहे और अक्षर पटेल के साथ​ मिलकर 7.3 ओवर शेष रहते भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. कोहली 100 और अक्षर 3 रन बनाकर नाबाद लौटे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *