लखनऊ: भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। न्यूजीलैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हराकर भारत ने 12 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है। इससे उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होली और दीवाली जैसा माहौल एक साथ देखने को मिल रहा है। लोग मिठ्ठाईयां भी बांट रहे हैं। वहीं रजमान के पाक महीने में मुस्लिम समाज भी भारत की जीत का जश्न मना रहा है। बुलंदशहर के नगर का साठा इलाके से एक दिल जीत लेने वाली तश्वीर सामने आई। जहां काफी संख्या में मुस्लिम क्रिकेट प्रेमी रोड पर लगी स्क्रीन पर मैच देखते और जश्न मनाते मिले।यूपी के बुलंदशहर में भी शत देवी मंदिर रोड स्थित एलइडी पर मैच देखा गया। यहां भारत की जीत पर हिंदू-मुस्लिम समाज के लोग जमकर झूमे। एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं गोरखपुर में भारत की जीत पर जश्न का माहौल नौका विहार में देखने को मिला। यहां स्थित लेक क्वीन क्रूज पर लगे बड़े स्क्रीन पर लोगों ने मैच देखा और इंडिया की जीत पर जश्न मनाया।

जश्न के बीच लोगों ने खिलाई मिठाई

मेरठ में सबसे व्यस्त बेगमपुल चौराहे पर भारत की जीत की खुशी में हजारों लोग सड़कों पर तिरंगा हाथों में लिए भारत माता की जय ओर वंदेमातरम के नारे लगाते हुए निकले। उन्होंने गुलाल उड़ाकर होली मनाई और साथ ही पटाखे फोड़कर दीवाली जैसा जश्न मनाया। यहां लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। इसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।

यूपी की राजधानी में भारत की जीत का जश्न

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हजरतगंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर जीत का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर आ गए। वहीं कई स्थानों पर पटाखे फोड़े गए और तिरंगे झंडे लहराए गए। युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। कई लोग भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों के पोस्टर लिए हुए थे। हजरतगंज की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिनमें लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाते हुए निकल रहे थे।

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लगी स्क्रीन

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद ग्रेटर नोएडा के रॉयल हैबिटैट सेंटर नियर सिटी पार्क में लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद लोग खुशी से झूम उठे। जीत के बाद होली पर दीपावली जैसा एहसास हो रहा है। लोगों ने मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई थी। सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *