IND vs AUS, Shubman Gill: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार (4 मार्च) को सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 265 रनों का टारगेट सेट किया. मगर इसी कंगारू टीम की पारी के दौरान भारतीय प्लेयर शुभमन गिल से फील्डिंग के दौरान एक गलती हो गई.

यह गलती टीम इंडिया और गिल को भारी पड़ सकती थी, लेकिन अंपायर ने सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया. दरअसल, इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेवस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने ताबड़तोड़ रन बटौरना शुरू कर दिया था.

23 मीटर की दौड़कर गिल ने पकड़ा शानदार कैच

हेड बड़े स्कोर की तरफ जा रही रहे थे कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती को लगा दिया. वरुण ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का 9वां ओवर किया. उन्होंने ओवर की दूसरी ही बॉल पर हेड का शिकार बनाया. ट्रेविस हेड ने वरुण की दूसरी बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में तेज शॉट मारा.

उस तरफ कोई फील्डर नहीं था. ऐसे में फॉर्वर्ड की ओर खड़े शुभमन गिल ने अपने लेफ्ट की ओर 23 मीटर की लंबी दौड़ लगाई और दोनों हाथों से कैच लपक लिया. इस तरह वरुण के स्पिन के चक्रवात और गिल की 23 मीटर की दौड़ ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

मगर इसी बीच गिल से एक गलती हो गई. उन्होंने भागते हुए बेहतरीन कैच लपका और संभलने से पहले ही फौरन गेंद को मैदान में अंदर की तरफ फेंककर जश्न मनाया. मगर गिल के कैच लेने के तरीके से अंपायर खुश नहीं दिखे और वॉर्निंग दे डाली. बता दें कि मुकाबले में ट्रेविस हेड 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके जमाए.

कैच लेने का क्या है नियम?

MCC (मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब) के नियम 33.3 के अनुसार कैच लेने की प्रक्रिया उस समय से शुरू होती है जब गेंद पहली बार फील्डर के संपर्क में आती है. यह तब खत्म मानी जाती है जब फील्डर बॉल और अपने मूवमेंट पर पूरी तरह से कंट्रोल हासिल कर लेता है.

गिल ने कैच लेने के तुरंत बाद बॉल हवा में उछाल दी, जबकि उनका शरीर मूवमेंट में था. अंपायर ने इसके लिए फैसला तो नहीं बदला लेकिन गिल को वॉर्निंग जरूर दी है.

मैच में भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *