Champions Trophy Winner 2025: भारत ने 15 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया है. भारतीय टीम अब सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई. भारत की जीत पर पाकिस्तान से पहला रिएक्शन आया है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी है.
भारत की जीत पर पाकिस्तान का रिएक्शन
वीडियो संदेश जारी कर शोएब अख्तर ने कहा, “पिछले 10 सालों में आईसीसी टूर्नामेंट में भारत बेस्ट टीम बन चुकी है. टीम इंडिया ने पिछले साल भी ट्रॉफी जीती है. चैंपियंस ट्राफी में भारत ने कमाल किया है. वरुण जब से आये हैं… विराट ने कमबैक किया… फाइनल में जिस तरह से रोहित ने बल्लेबाजी की है. भारत को बहुत-बहुत मुबारक हो. भारत यह चैंपियंस ट्रॉफी डिजर्व करती थी.”
फाइनल में भारत ने की कसी हुई गेंदबाजी
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत के स्पिनर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिस वजह न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. हालांकि जिस तरह की शुरुआत कीवियों को मिली थी, एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा देगी, लेकिन केन विलियमसन और रचिन रविंद्र का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम फिर से खड़ा नहीं हो पाई. इस दौरान भारतीय गेंदबाज दवाब बनाने में कामयाब रहे.
The best team of the tournament has won the Champions Trophy. That too without dropping a single match!! #India #championstrophy2025 pic.twitter.com/KUytSNyQi7
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
भारत की ओर से जीते गए ICC टूर्नामेंटों की लिस्ट
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 संस्करण अपने नाम कर लिया, जो देश की टीम की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है. यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी है. भारत विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रहा है, जिसने लगातार नॉकआउट चरणों में जगह बनाई है, जिसमें 2003 वनडे विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2023 वनडे विश्व कप और 2019-21 और 2021-23 चक्र में दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में प्रवेश करना शामिल है.