नई दिल्ली: रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। इसकी वजह यह है कि रोजाना लाखों लोग रेल से सफर करते हैं। क्या आप जानते हैं कि रेलवे के पास कितने एसी और कितने नॉन-एसी कोच हैं? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि वर्तमान में रेल सेवाओं को चलाने के लिए लगभग 79,000 सवारी डिब्बों का उपयोग किया जा रहा है। इनमें सवारी साधारण श्रेणी और नॉन-एसी कोच की संख्या 56,000 यानी 70% है। वातानुकूलित सवारी डिब्बों यानी एसी कोच की संख्या 23,000 हैवैष्णव ने कहा कि भारतीय रेल में रेलगाड़ियों की ऑक्युपेंसी का स्वरूप पूरे साल एक समान नहीं रहता है। यह व्यस्त तथा कम व्यस्त अवधि के समय बदलता रहता है। व्यस्त समय के दौरान विशेष रूप से लोकप्रिय मार्गों पर रेलगाड़ियों की ऑक्युपेंसी पूरी रहती है जबकि कम व्यस्त अवधि के समय और कम लोकप्रिय रूट्स पर ट्रेनों की ऑक्युपेंसी कम होती है। ट्रेनों के यातायात स्वरूप की नियमित आधार पर निगरानी की जाती है और अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए कोचों की संख्या बढ़ाई जाती है, विशेष रेलगाडियां चलाई जाती हैं, नई रेलगाड़ियां शुरू की जाती है और मौजूदा रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाए जाते हैं।

रेलवे का खर्च 1.38 रुपये और आमदनी 72 पैसे… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया पूरा गणित

अतिरिक्त कोच

उन्होंने कहा कि साधारण और गैर वातानुकूलित शयनयान सवारी डिब्बा का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए मेल/एक्सप्रेस रेलगाडियों की संरचना के बारे में मौजूदा नीति में 22 सवारी डिब्बों की एक रेलगाड़ी में 12 साधारण श्रेणी और शयनयान श्रेणी गैर वातानुकूलित सवारी डिब्बों और 08 (आठ) वातानुकूलित सवारी डिब्बों का प्रावधान है। मेल/एक्सप्रेस के अलावा भारतीय रेल किफायती यात्रा के लिए अनरिजर्व्ड नॉन-एसी पैसेजर ट्रेने/एमईएमयू ईएमयू आदि भी चलाती है।

साथ ही रेलवे ने अत्याधुनिक और पूरी तरह नॉन-एसी अमृत भारत रेलगाडियां भी शुरू की है। इन रेलगाडियों में आधुनिक सुविधाए हैं। इनमें 12 शयनयान श्रेणी के सवारी डिब्बे और 8 साधारण श्रेणी के सवारी डिब्बे हैं। यात्रियों के विभिन्न वर्गों के लिए अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मौजूदा रेलगाड़ियों में स्थायी और अस्थायी आधार पर अतिरिक्त सवारी डिब्बे भी जोड़े जाते हैं। 2023-24 में 872 अतिरिक्त स्थायी डिब्बे जोड़े गए थे जबकि 2024-25 में फरवरी तक 983 डिब्बे जोड़े जा चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *