मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सेंधमारी की घटनाओं में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई चोरी और सेंधमारी की वारदातों के आरोप में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी 15 से अधिक चोरी की वारदातों में संलिप्त थे और चोरी के पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्रयागराज घूमने गए थे. महाकुंभ मेले का आनंद लेने के बाद जब वे ट्रेन से लौटे, तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं. चार अलग-अलग घरों में सेंधमारी की शिकायत पुलिस को मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल फर्जी निकले, FIR दर्ज

जांच के दौरान पता चला कि चोरों की पहचान अजय शुक्ला और संतोष कोरी के रूप में हुई. जब पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए दबिश दी, तो पता चला कि वे शहर छोड़कर भाग चुके हैं. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों को ट्रैक करना शुरू किया और पाया कि दोनों आरोपी प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आनंद ले रहे थे.
आरोपी चोरी से मिले पैसे से ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थे और अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे.

पुलिस ने प्रयागराज जाकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लगातार मोबाइल नेटवर्क और टावर लोकेशन बदलने के कारण वे बच निकले. अंततः जब वे प्रयागराज से इंदौर लौट रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया.

चोरी के पैसे से ऐशो-आराम की जिंदगी

डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपी हाई-फाई लाइफस्टाइल जीने के शौकीन थे और चोरी का पैसा अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ाते थे. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में 15 से अधिक चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि वे चोरी का सामान बेचकर मिले पैसों को महंगे होटलों में खाने-पीने और घूमने-फिरने में खर्च करते थे.

4 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद

इस बार भी उन्होंने चोरी के पैसे से प्रयागराज घूमने का प्लान बनाया और गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ में स्नान करने और मेले का आनंद लेने चले गए. पुलिस ने आरोपियों से करीब 4 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं. हालांकि, इन चार चोरी की घटनाओं में कुल करीब 7.5 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ था, जिसमें से काफी हिस्सा अभी बरामद किया जाना बाकी है. पुलिस अब आरोपियों से बाकी चोरी के सामान की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *