रीवा जिले के सिरमौर तहसील के डोल पंचायत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिव प्रकाश त्रिपाठी (26) नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली. इस दौरान उसकी पत्नी प्रिया शर्मा 44 मिनट तक यह सब लाइव देखती रही, लेकिन किसी को नहीं बताया. घटना के बाद पुलिस ने पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी दो साल पहले प्रिया शर्मा से हुई थी. शादी के शुरुआती दिन तो अच्छे रहे, लेकिन कुछ महीनों बाद प्रिया किसी और से छिप-छिपकर बातें करने लगी. यह बात शिव प्रकाश को पता चली, लेकिन उसने किसी को नहीं बताया और अपनी शादी बचाने की कोशिश करता रहा.
पत्नी की बेवफाई से परेशान युवक ने लगाई फांसी
इसी बीच शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों के सहारे चलने लगा. इस दौरान प्रिया अपने नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई. शिव प्रकाश उसे मनाने के लिए कई बार ससुराल गया, लेकिन प्रिया ने उसके साथ मारपीट की और लौटने से इनकार कर दिया.
घटना वाले दिन शिव प्रकाश अपनी पत्नी को समझाने के लिए ससुराल गया था. लेकिन वहां भी उसकी बेइज्जती और मारपीट हुई. इसके बाद वह अपने घर लौट आया और बिना किसी से बात किए कमरे में चला गया.
इंस्टाग्राम पर पत्नी और सास ने देखा लाइव सुसाइड
कुछ देर बाद उसने इंस्टाग्राम लाइव शुरू किया और फांसी लगा ली. पत्नी प्रिया ने 44 मिनट तक यह सब देखा, लेकिन किसी को नहीं बताया. जब परिवार के लोगों को यह पता चला तो घटना का वीडियो देखकर सब हैरान रह गए.
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि पुलिस जांच में पत्नी के अवैध संबंधों के सुराग भी मिले हैं. सुसाइड के पीछे पत्नी की बेवफाई और घरेलू कलह को मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस ने प्रिया और उसकी मां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने पत्नी और सास को न्यायिक हिरासत में भेजा
अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस आत्महत्या में किसी और का भी हाथ है. पुलिस ने शिव प्रकाश का फोन और सोशल मीडिया अकाउंट कब्जे में ले लिया है, जिससे और भी सबूत जुटाए जा रहे हैं.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)