Happiness Index 2025: ‘इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस’ के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 जारी कर दिया है. इस लिस्ट में 147 देशों को जगह दी गई है. सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट में टॉप पर फिनलैंड काबिज है. यह देश बीते 8 सालों से हैप्पीनेस इंडेक्स में नंबर वन पोजीशन पर बना हुआ है. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेनमार्क, तीसरे पर आईसलैंड, फिर स्वीडन और पांचने नंबर पर नीदरलैंड को रखा गया है. 

दुनिया के 147 देशों की लिस्ट में भारत की रैंकिंग 118वीं है. यानी लोगों की खुशहाली के मामले में भारत की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, हालांकि बीते साल की तुलना में भारत की स्थिति में सुधार हुआ है. बीते साल भारत 126वीं पोजीशन पर था. चौंकाने वाली बात यह है कि 2025 के हैप्पीनेस इंडेक्स में पाकिस्तान की स्थिति हमसे बेहतर है. भरत की तुलना में पाकिस्तान 9 पायदान ऊपर है और 109वें नंबर पर है. ऐसे में हम जानेंगे कि पाकिस्तान के लोग भारत से ज्यादा खुश क्यों हैं? इस लिस्ट में उसे यह रैंकिंग क्यों मिली? 

आतंक के साये में खुशहाल पाकिस्तान?

हैप्पीनेस इंडेक्स की यह रिपोर्ट चौंकाने वाली है. दरअसल, पाकिस्तान बीते कुछ सालों से आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है. बीते साल यहां बड़ी राजनीतिक उठापटक भी देखी गई थी. इस दौरान कई ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिसमें पाकिस्तान के लोग महंगाई के कारण दाने-दाने को मोहताज थे. इतना ही नहीं, पाकिस्तान में इन दिनों आतंकी घटनाएं भी बढ़ी हैं. यहां हर दिन कोई न कोई विस्फोट हो रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. इसके मुकाबले भारत में काफी हद तक सुरक्षित माहौल है. इसके बावजूद पाकिस्तान को भारत से ऊपर रैंकिंग दी गई है. 

कैसे तय होती है खुशहाली

रिपोर्ट के अनुसार, किसी देश की खुशहाली तय करने के कई पैमाने होते हैं. इस दौरान सिर्फ आर्थिक विकास नहीं देखा जाता, बल्कि आपसी भरोसा, सामाजिक जुड़ाव, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता भी देखी जाती है. रिपोर्ट तैयार करने के दौरान लोगों से उनके जीवन के बारे में सवाल भी किए जाते हैं. जहां तक भारत और पाकिस्तान का सवाल है तो सर्वे का सैंपल साइज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. दरअसल, पाकिस्तान की आबादी भारत के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश से कुछ ज्यादा है. वहीं भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. ऐसे में दोनों देशों के सैंपल साइज में बड़ा अंतर है. 

ये हैं सबसे दुखी देश

हैप्पीनेस इंडेक्स 2025 में दुनिया के 147 देशों को शामिल किया गया है. इसमें अफगानिस्तान को सबसे नीचे रखा गया है. यानी यह दुनिया का सबसे दुखी देश है. अफगानिस्तान से ऊपर सेरा लिओन, लेबनान, मालावी और जिम्बाब्वे हैं. ये दुनिया के पांच सबसे दुखी देश हैं. 

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप-5 सबसे खुशहाल देश, जानें किस पायदान पर अपना भारत?

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *