22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जिस तरह से लोग भारत में सिनेमा के दीवाने हैं उसी तरह क्रिकेट और आईपीएल के भी दीवाने हैं. आईपीएल को ध्यान में रखते हुए कई मेकर्स इस दौरान अपनी फिल्में रिलीज नहीं करते हैं. लेकिन कई मौकों पर आईपीएल के दौरान जब मेकर्स ने फिल्में रिलीज की तो उनकी फिल्मों ने क्रिकेट के महासंग्राम के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे.
हम आपको पांच ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो आईपीएल के दौरान रिलीज हुईं और सुपरहिट रहीं. साथ ही बात करेंगे कि क्या सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी ऐसा ही जादू चलाएगी? जो चंद दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
‘केजीएफ चैप्टर 2’
केजीएफ चैप्टर 2 कन्नड़ सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. वहीं ये इंडियन सिनेमा की टॉप फिल्मों में भी शामिल है. कन्नड़ सिनेमा स्टार यश, रवीना टंडन और संजय दत्त की ये फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 817 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
ये भी पढ़ें
‘द केरल स्टोरी’
द केरल स्टोरी आईपीएल 2023 के दौरान मई महीने में रिलीज हुई थी. अदा शर्मा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 221 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई थी.
‘पीकू’
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीच रिलीज हुई इस फिल्म ने 78.5 करोड़ रुपये कमाई थी, और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट साबित हुई थी.
‘एवेंजर्स: एंडगेम’
एवेंजर्स: एंडगेम हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जो 2019 में रिलीज हुई थी. दुनियाभर में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. जबकि भारत में इसने 373 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी.
‘2 स्टेट्स’
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘2 स्टेट्स’ साल 2014 में आई थी. इसमें आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर सुपरहिट होने का तमगा पाया था.
सलमान की ‘सिकंदर’ का क्या होगा?
आईपीएल 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच घमासान मुकाबले से 22 मार्च से हो रही है. दो महीने तक इस इंडियन टी-20 लीग का रोमांच देखने को मिलेगा. वहीं सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो रही है. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है. देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल दिखाती है.