IPL 2025 Mega Auction Rishabh Pant Price: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है, जिसके लिए उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. खासतौर पर ऋषभ पंत चर्चा का विषय बने हुए हैं और कई मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं. बताते चलें कि पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया था, ऐसे में उनपर बिडिंग वॉर होने की संभावनाएं तूल पकड़ती जा रही हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बयान ने ऑक्शन से पहले ही बवाल मचा दिया है. रैना ने कहा है कि पंत पर 25-30 करोड़ रुपये की बोली लग सकती है.
TOI अनुसार सुरेश रैना ने कहा, “हमें इसे एक अवसर के तौर पर देखना चाहिए. अगर आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को देखें तो उन्हें IPL से खूब सार पैसा मिल रहा है, तो हमारे खिलाड़ियों को क्यों ना मिले.” याद दिला दें कि आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में KKR ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
RCB ने ऋषभ पंत के लिए अलग किए 25 करोड़
सुरेश रैना ने कहा, “ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान रहे हैं, तूफानी बल्लेबाज हैं और टॉप विकेटकीपर भी हैं. अगर आप उनकी ब्रांड वैल्यू पर नजर डालें तो स्पॉन्सरशिप के नजरिए से फायदेमंद रह सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें 25-30 करोड़ रुपये मिलने चाहिए.” सुरेश रैना ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर भी टीमें खूब सारा पैसा लुटा सकती हैं.
जहां तक टीमों के पास बचे पर्स की बात है, सुरेश रैना ने कहा कि RCB पंत पर बहुत बड़ा दांव खेल सकती है. उन्होंने कहा, “CSK को पूरी टीम तैयार करनी है और उनके पास अब 55 करोड़ रुपये बचे हैं. अगर उन्हें 25-30 करोड़ रुपये का एक खिलाड़ी खरीदना पड़ा, तो उन्हें कम से कम 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड बनाना होगा. पंजाब के पास 110.50 करोड़ हैं, दिल्ली के पास राइट टू मैच का विकल्प खुला है. मेरे लिए यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर RCB पंत को खरीद लेती है, जिसके पास 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.”
यह भी पढ़ें:
नाम बड़े हैं, लेकिन पैसा ज्यादा नहीं मिलेगा… IPL 2025 की नीलामी में इन स्टार क्रिकेटर को नहीं मिलेगा मोटा पैसा!