IPL 2025 Opening Ceremony: क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी! देश का सबसे बड़ा क्रिकेट त्योहार IPL 2025 अब बस शुरू होने ही वाला है। 22 मार्च, शनिवार को इसकी धमाकेदार शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम से होगी, जहां पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।
लेकिन उससे पहले, IPL की परंपरा के अनुसार, एक ग्लैमरस ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है, जो क्रिकेट के रोमांच से पहले एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली है।
ओपनिंग सेरेमनी: सितारों की महफिल सजने को तैयार
इस साल की IPL ओपनिंग सेरेमनी को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि इस बार भी बॉलीवुड और म्यूजिक वर्ल्ड के बड़े नाम समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
पर्फॉर्म करने वाले सितारे:
- श्रेया घोषाल – अपनी मधुर आवाज से दिलों को छूने वाली गायिका
- करण औजला – पंजाबी म्यूजिक लवर्स के लिए धमाकेदार रैप और बीट्स
- दिशा पटानी – अपने ग्लैमर और डांस मूव्स से मंच को कर देंगी आग
BCCI ने इस भव्य इवेंट के लिए 35 मिनट का टाइम स्लॉट तय किया है, जिसमें इन सितारों की परफॉर्मेंस के साथ IPL 2025 का आधिकारिक आगाज होगा।
RCB vs KKR: पहला मुकाबला, जबरदस्त टक्कर
ओपनिंग सेरेमनी के तुरंत बाद IPL 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मैदान में दो शानदार टीमों की भिड़ंत होगी:
- KKR की ओर से अजिंक्य रहाणे और वरुण चक्रवर्ती कमान संभालेंगे।
- RCB की तरफ से मैदान में उतरेंगे विराट कोहली और रजत पाटीदार।
पहले मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं, और ईडन गार्डन में दर्शकों का उत्साह चरम पर है। स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के शोर और जोश से गूंज उठेगा।
6 अप्रैल का मैच गुवाहाटी शिफ्ट हो सकता है, जानिए वजह
IPL 2025 के शेड्यूल में एक संभावित बदलाव की खबर सामने आई है। 6 अप्रैल को होने वाला केकेआर vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मैच पहले कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब इसे गुवाहाटी शिफ्ट किया जा सकता है।
कारण क्या है?
कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के जुलूस के कारण सुरक्षा देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद BCCI और आयोजकों ने मैच को किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट करने का विचार किया। हालांकि, IPL की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बदलाव के संकेत जरूर दिए हैं।