IPL 2025 Team Captains: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार टूर्नामेंट 22 मार्च से 25 मई तक होगा. ओपनिंग मुकाबला ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है.
IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें नए सिरे से बनी हैं. कुछ ही खिलाड़ी पुराने हैं. जबकि पांच ऐसी भी टीमें हैं, जिन्होंने नए कप्तान बनाए हैं.
इस बार पांच टीमों ने बनाए नए कप्तान
यह पांचों टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हैं. केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी है.
जबकि दिल्ली की कप्तानी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में दी गई. संजीव गोयनका की मालिकाना हक वाली लखनऊ टीम की कप्तानी ऋषभ पंत संभालेंगे. पंजाब फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी. बेंगलुरु टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को मिली है. बाकी 5 टीमों के कप्तान पुराने ही हैं.
मौजूदा टीम को चैम्पियन बनाने वाला कप्तान नहीं
मेगा ऑक्शन के बाद इस उथल-पुथल में एक बड़ी बात रही, जो शायद ही किसी के दिमाग में आई हो. इस बार किसी भी टीम में ऐसा कोई कप्तान नहीं है, जिसने अपनी मौजूदा टीम को चैम्पियन बनाया हो. रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी बतौर प्लेयर ही खेल रहे हैं. रोहित ने मुंबई और धोनी ने चेन्नई को 5-5 बार खिताब जिताया है.
मौजूदा कप्तानों में सिर्फ दो ही नाम ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में किसी टीम को चैम्पियन बनाया है. यह नाम श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या हैं. श्रेयस ने पिछले सीजन में कोलकाता को खिताब जिताया था. मगर वो इस बार पंजाब की कमान संभाल रहे हैं. जबकि पंड्या ने 2022 सीजन में गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनाया था. वो पिछले सीजन से मुंबई टीम के कप्तान हैं.
IPL 2025 की टीमें और उनके कप्तान
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे
दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल
चेन्नई सुपर किंग्स – ऋतुराज गायकवाड़
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
लखनऊ सुपर जायंट्स – ऋषभ पंत
सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार
गुजरात टाइटन्स – शुभमन गिल