IPL Mega Auction में उतरेंगे जेम्स एंडरसन, 10 साल बाद होगी टी20 में वापसी, जानिए कितनी होगी कीमत?

जेम्स एंडरसन ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर करवाया है. (Photo: PTI)

आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन के बाद अब इसके मेगा ऑक्शन का भी ऐलान हो चुका है. ताजा जानकारी के अनुसार इस साल सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को इसका आयोजन किया जाएगा. दो दिनों तक चलने वाला ये मेगा ऑक्शन बहुत ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस बार कई स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें इस इवेंट के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर करवाया है. इस लिस्ट में एक बड़ा नाम भी जुड़ गया है और वो नाम है जेम्स एंडरसन. जी हां, इस बार इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ने भी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने की इच्छा जताई है. वहीं उनके ही देश के दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए अपना नाम वापस ले लिया है.

कितनी है एंडरसन की कीमत?

जेम्स एंडरसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. वह अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 991 विकेट चटका चुके हैं. टेस्ट में 704 और वनडे में 269 विकेट उनके नाम है. लेकिन हाल ही में रिटायर होकर बॉलिंग कोच बने एंडरसन ने सिर्फ 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 18 विकेट चटकाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबला 10 साल पहले 2014 में खेला था. उसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में फोकस करने लगे थे और अब फिर से आईपीएल के जरिए टी20 में वापसी करने वाले हैं.

बता दें एंडरसन ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए रखी है. अब देखना होगा कि तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले इस गेंदबाज के लिए कितनी टीमें दिलचस्पी दिखाती हैं. क्योंकि एंडरसन के अलावा आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी उन्हें टक्कर देने के लिए मौजूद रहेंगे.

पिछले सीजन के ऑक्शन में 24.50 करोड़ में बिके स्टार्क को उनकी टीम केकेआर ने रिटेन नहीं किया है और उन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ अपना नाम ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाया है. दूसरी ओर 150 की स्पीड से गेंद फेंकने की क्षमता रखने वाले जोफ्रा आर्चर भी मेगा में ऑक्शन चार चांद लगाने वाले हैं. आर्चर ने भी स्टार्क के बराबर अपनी कीमत रखी है. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 2023 के सीजन में खेला था. वह सिर्फ 5 मैच खेलने के बाद इंजरी के कारण बाहर हो गए थे.

इन स्टार खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली

जेम्स एंडरसन के लिए अलावा कई स्टार भारतीय और विदेशी खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरने वाले है. इसमें तीन सबसे बड़े नाम तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जांयट्स के कप्तान केएल राहुल और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का है. इन तीनों ही खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था. मेगा ऑक्शन के लिए तीनों अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के दो दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और युजवेंद्र चहल ऐसे नाम हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. इन दोनों ने भी अपनी कीमत 2 करोड़ रखी है.

भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, कुण्राल पंड्या, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे कुछ बड़े नाम हैं, जिन्हें रिटेन नहीं किया और अब मेगा ऑक्शन में उनकी किस्मत तय होगी. इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखी है. वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान ने भी अपना नाम रजिस्टर किया है और बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *