Rae Lil Black Converts to Islam: जापान की पूर्व एडल्ट स्टार राय लिल ब्लैक खबरों में बनी हुई हैं. उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया है. वो अब अपनी स्पिरिचुअल ग्रोथ पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने मलेशिया की एक मस्जिद से हिजाब पहनकर फोटो शेयर की थी. इसके बाद से वो चर्चा में हैं. वो रमजान में रोजे भी रख रही हैं. उनकी लाइफ में ये चेंज मलेशिया की एक ट्रिप की वजह से हुआ है. वो मलेशिया एक ट्रिप पर गई थीं, जहां से उनकी विश्वास, उद्देश्य और डिवोशन से भरे एक नए जीवन की जर्नी शुरू हुई.
राय लिल ब्लैक की कैसे बदली जिंदगी
yahoo.com के मुताबिक, राय लिल ब्लैक नेम-फेम और मनी होने के बावजूद अंदर से खाली फील कर रही थीं. इंटरव्यूज में उन्होंने ये स्वीकार किया कि उनके पास वो सब कुछ था जिसकी वो इच्छा कर सकती थी लेकिन फिर भी संतुष्टि नहीं थी.
बता दें कि 2024 के बीच में राय लिल ब्लैक ने मलेशिया की जर्नी शुरू की. उनकी किसी भी तरह से स्पिरिचुअल चेंज की कोई प्लानिंग नहीं थी, लेकिन नियति की कुछ और ही मंजूर था. Kuala Lumpur में रहने के दौरान, वो एक पुरानी दोस्त से मिली. उनकी उस दोस्त ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. उस दोस्त से बातचीत के बाद उनकी भी इसमें रुचि जागी.
“So if I am going to Jannah after death or if I my sin is forgiven or not, is not matter to you. So you should be focusing on your intention between You and God (Allah). My intention between me and Allah. Is mine and you don’t need to care about it”
🎬 RaeLilBlack pic.twitter.com/IKoZVyMYpC
— DwiOktariyadi (@dwioktariyadi) March 10, 2025
उनकी दोस्त ने उन्हें मस्जिद में जाने के लिए कहा. मस्जिद में अंदर कदम रखते ही वो गहरी प्रार्थना में लीन लोगों से तुरंत प्रभावित हो गईं. उनका एक्सपीरियंस अच्छा और शांतिपूर्ण था. ऐसा उन्हें पहले कभी महसूस नहीं हुआ था. फिर उन्होंने इस्लाम के बारे में जानना शुरू किया और अक्टूबर 2024 में उन्होंने फैंस को हिजाब पहने हुए सरप्राइज कर दिया.
उनका वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, उनके इस कदम के बाद कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया और कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया. उनके पुराने काम की वजह से सवाल भी किए और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. हालांकि, राय लिल ब्लैक ने अपनी जर्नी जारी रखी. अब वो रमजान में रोजे रख रही हैं.
ये भी पढ़ें- Sunny Leone Music Video: भोजपुरी सिंगर नीलकमल संग सनी लियोनी का धमाका, गाना ‘लड़की दीवानी’ कर रहा ट्रेंड, झूम उठे फैंस